advertisement
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं को मीडिया के जरिए बात ना करने की सलाह दी है. अपने उदबोधन भाषण में सोनिया गांधी ने ऑर्गेनाइजेशन और इलेक्टेड पार्टी प्रेसिडेंट के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
पूरी पार्टी, कांग्रेस का पुनरुत्थान चाहती है. लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरी रखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा आत्म नियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है. मुझे अच्छी तरह मालूम है कि पिछली वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद से मैं अंतरिम अध्यक्ष हूं.
सोनिया गांधी ने आगे कहा,
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं को मीडिया के जरिए बात ना करने की सलाह देते हुए कहा, "मैं हमेशा खुलेपन को बढ़ावा देती हूं. मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है. चलिए खुलकर ईमानदारी से बातचीत करते हैं. लेकिन इस चार दीवारी के बाहर जो भी चीज बाहर जाए, वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सामूहिक फैसला होना चाहिए."
सोनिया गांधी ने आगे पार्टी के युवा नेतृत्व की हर मुद्दे पर सक्रियता दिखाने के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में चाहे किसानों का मुद्दा हो या महामारी के दौरान राहत कार्यक्रम चलाने का, युवाओं-महिलाओं के मुद्दे हों या दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के, सभी में यह नेतृत्व आगे रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)