Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC में सोनिया- मैं फुलटाइम प्रेसिडेंट, मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं

CWC में सोनिया- मैं फुलटाइम प्रेसिडेंट, मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं

आइये खुलकर बात करते हैं, पर बंद कमरे की बात बाहर नहीं जानी चाहिए. मीडिया के जरिए बात नहीं हो- Sonia Gandhi

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CWC मीटिंग&nbsp;</p></div>
i

CWC मीटिंग 

क्विंट 

advertisement

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं को मीडिया के जरिए बात ना करने की सलाह दी है. अपने उदबोधन भाषण में सोनिया गांधी ने ऑर्गेनाइजेशन और इलेक्टेड पार्टी प्रेसिडेंट के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी.

संगठन पर बोलीं सोनिया गांधी

पूरी पार्टी, कांग्रेस का पुनरुत्थान चाहती है. लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरी रखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा आत्म नियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है. मुझे अच्छी तरह मालूम है कि पिछली वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद से मैं अंतरिम अध्यक्ष हूं.

सोनिया गांधी ने आगे कहा,

हमने तब तय किया था कि हम 30 जून, 2021 तक एक नियमित अध्यक्ष का चुनाव कर लेंगे. लेकिन इसके बाद पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई. इसलिए 10 मई 2021 की अंतिम तारीख तक भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दूसरी मीटिंग नहीं हो पाई. अब एक बार फिर चीजें साफ करने का मौका है. आपके सामने संगठन चुनाव का पूरा शेड्यूल मौजूद है. बाद में संगठन के महासचिव वेणुगोपाल जी इसपर बात रखेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं को मीडिया के जरिए बात ना करने की सलाह देते हुए कहा, "मैं हमेशा खुलेपन को बढ़ावा देती हूं. मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है. चलिए खुलकर ईमानदारी से बातचीत करते हैं. लेकिन इस चार दीवारी के बाहर जो भी चीज बाहर जाए, वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सामूहिक फैसला होना चाहिए."

मीडिया के जरिए ना करें बात

सोनिया गांधी ने आगे पार्टी के युवा नेतृत्व की हर मुद्दे पर सक्रियता दिखाने के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में चाहे किसानों का मुद्दा हो या महामारी के दौरान राहत कार्यक्रम चलाने का, युवाओं-महिलाओं के मुद्दे हों या दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के, सभी में यह नेतृत्व आगे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2021,12:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT