एक साथ कई फ्रंट पर आंतरिक चुनौतियों का का सामना कर रही कांग्रेस (Congress) पार्टी की कार्यसमिति (CWC) की बैठक 16 अक्टूबर को होगी. CWC की इस बैठक में नए अध्यक्ष, "वर्तमान राजनीतिक स्थिति" और अगले साल के राज्य विधानसभा चुनावों जैसे तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी.
राज्य सभा सांसद और कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि,
“वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शनिवार, 16 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10.00 बजे AICC कार्यालय, 24, अकबर रोड, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी”
पंजाब कांग्रेस में कलह के बाद से हो रही थी बैठक की मांग
पिछले कई महीनों से चली आ रही पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह सितंबर में अपने चरम पर थी. कांग्रेस को नेतृत्व परिवर्तन के बीच पंजाब में उथल-पुथल का सामना करना पड़ा.
अमरिंदर सिंह की जगह राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को चुनने के बाद पंजाब में कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक-प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को बताया था कि था कि CWC की बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और “G-23” में शामिल कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार को एक नया लेटर भेजते हुए कहा था कि "कांग्रेस में अभी कोई निर्वाचित अध्यक्ष नहीं है. कौन फैसला कर रहा है? हम नहीं जानते कि पार्टी में कौन निर्णय ले रहा है"
इसी दौरान गुलाम नबी आजाद ने भी सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि जल्द से जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जानी चाहिए. जिसमें लीडरशिप को लेकर चर्चा हो.
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कपिल सिब्बल के घर के बाहर "गेट वेल सून" के तख्तियों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया, टमाटर फेंके और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गौरतलब है कि “G-23”" कांग्रेस पार्टी में उन 23 असंतुष्ट नेताओं का समूह है जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को लेटर भेजकर पार्टी में व्यापक बदलाव की मांग की थी. उसके बाद से “G-23” के विभिन्न नेताओं ने गांधी परिवार को समय-समय पर याद दिलाया है कि जमीन पर कुछ भी नहीं बदला है और कांग्रेस का पतन जारी है.
लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के अलावा इस मीटिंग में लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस की आगे की रणनीति पर चर्चा तय मानी जा रही है.
यूपी के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की कार से कथित रूप से कुचले जाने के बाद मारे गए किसानों के परिजनों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मिलने पहुंचे थे.
जहां किसानों का आरोप है कि मंत्री का बेटा आशीष मिश्र कार को चला रहा था, वहीं कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)