advertisement
भारत के पूर्व तेद गेंदबाज और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चयन समिति के अध्यक्ष को पीटने वाले अनुज डेढा के साथ बड़ी कार्यवाही हुई है. डीडीसीए ने अनुज डेढा पर आजीवन बैन लगा दिया है. साथ ही अनुज को दिल्ली पुलिस ने एक दिन के लिए रिमांड में लिया है और पूछताछ कर रही है.
इस पूरे वाकये के बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा एक्शन मोड में आ गए हैं. रजत शर्मा ने मीडिया से कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. रजत शर्मा अस्पताल जाकर भंडारी से भी मिले. उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने हमला किया वे उन पर एक खिलाड़ी का चयन करने के लिए दबाव बना रहे थे जो योग्यता के आधार पर अंडर-23 टीम में जगह नहीं बना पाया था.’’
साथ ही रजत शर्मा ने ट्वीट करके भी कहा कि, ‘‘मैंने दिल्ली पुलिस से कहा है कि जिन लोगों ने एक ईमानदार सेलेक्टर की जान लेने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए.’’
अमित भंडारी पर दिल्ली सीनियर टीम के सेंट स्टीफन्स मैदान पर चल रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान अंडर-23 टीम में नहीं चुने गए खिलाड़ियों की अगुआई में अनजान लोगों ने हमला किया था.
सीनियर टीम 21 फरवरी से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट की तैयारियां कर रही थी. दिल्ली की टीम में चयन नहीं होने पर अनुज डेढ़ा ने भंडारी पर हमला किया, जिनके सिर और कान में चोटें आई हैं. इस हमले में शामिल खिलाड़ी और बाकी हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी पर हुए जानलेवा हमले में कई पूर्व क्रिकेटरों का भी समर्थन मिला है. भारत के 2 पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सेहवाग और गौतम गंभीर ने डीडीसीए से सख्त कार्यवाही की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)