Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 9 साल बाद महंगी हुई बिजली, आपकी जेब पर कितना असर?, AAP का BJP पर आरोप

दिल्ली में 9 साल बाद महंगी हुई बिजली, आपकी जेब पर कितना असर?, AAP का BJP पर आरोप

Delhi Electricity Rate Hike: मंत्री आतिशी ने कहा कि अन्य उपभोक्ताओं को लगभग 8 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में 9 साल बाद महंगी हुई बिजली, आपकी जेब पर कितना असर</p></div>
i

दिल्ली में 9 साल बाद महंगी हुई बिजली, आपकी जेब पर कितना असर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चालू वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए कॉस्ट रिफ्लेक्टीव टैरिफ (cost-reflective tariff) की मांग के बाद दिल्ली (Delhi) में बिजली नियामक ने वितरण कंपनियों को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति दे दी है.

दिल्ली में कितनी महंगी होगी बिजली?

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DRC) ने बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) को मौजूदा दरों के अलावा 9.42 फीसद, बीएसईएस (BSES) राजधानी पावर लिमिटेड को 6.39 फीसद और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) को 2 प्रतिशत अधिक शुल्क लेने की अनुमति दी है.

'2014 के बाद दिल्ली में नहीं बढ़े हैं बिजली के दम'

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 2014 के बाद से बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. यानी बिजली के दरों में करीब 9 साल बाद बढ़ोतरी हो रही है. ANI के मुताबिक, दिल्ली एनसीटी प्रशासन ने कहा है कि बिजली दरों में ताजा बढ़ोतरी का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उपभोक्ताओं की जेब पर कितना पड़ेगा असर? 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एनसीटी प्रशासन के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि "उपभोक्ताओं पर इस बढ़ोतरी का सीधा असर नहीं होगा. बिजली खरीद समझौते के तहत बिजली की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं. सर्दियों में बिजली सस्ती हो जाती है, जबकि गर्मियों में कीमत थोड़ी बढ़ जाती है. हर तिमाही समीक्षा में मामूली बढ़ोतरी या कमी होती है."

दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है, उन पर टैरिफ में नवीनतम वृद्धि का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य उपभोक्ताओं को लगभग 8 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बिजली के दाम बढ़ने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'

मंत्री आतिशी राष्ट्रीय राजधानी में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और कोयला ब्लॉकों की बढ़ती दरों के कारण ही दिल्ली में बिजली दरें बढ़ रही हैं.
आतिशी, बिजली मंत्री, दिल्ली सरकार

उन्होंने कहा, "भारत में कोयला खदानों की कोई कमी नहीं है, फिर कोयले की कीमत क्यों बढ़ रही है, बिजली उत्पादक कंपनियां ऊंची दरों पर कोयला खरीदने को मजबूर क्यों हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT