advertisement
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई. ये वाकया उस समय हुआ जब पुलिस लापता आरोपी की तलाश में उसके रिश्तेदार से पूछताछ करने की कोशिश कर रही थी. यहां, शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान झड़प के दो दिन बाद पुलिस दल पर पथराव किया गया.
पुलिस की एक टीम जहांगीरपुरी आरोपी सोनू चिकना की तलाश में गई थी, जो शनिवार को हुई झड़प के दौरान कैमरे में फायरिंग करते हुए नजर आया था.
दरअसल, झड़प के बाद से ही सोनू चिकना गायब है. हालांकि, उसके भाई सलीम चिकना को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनू चिकना के घर पुलिस की टीम पहुंची तो उसके परिवार और पड़ोसियों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
पुलिस को जैसे ही हिंसा बढ़ने का खतरा दिखा, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के कर्मियों ने इस झड़प को रोकने के लिए एक मानव दीवार बनाई.
बता दें, शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. अस्थाना ने कहा था कि 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे दोनों समुदायों से हैं. दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म का हो.
अस्थाना ने कहा, "कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
जहांगीरपुरी हिंसा में हिस्सा लेने वाले कई लोग लापता हैं. आज 8 आकोपी पकड़े गए है. पुलिस ने पहले कहा था कि गिरफ्तार लोगों के पास से 3 देसी पिस्तौल और 5 तलवारें बरामद की गई हैं.
इलाके के मुसलमानों ने दावा किया है कि जो लोग हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल थे, उन्होंने हथियार लिए और एक मस्जिद में तोड़फोड़ करने की कोशिश की.
जुलूस में भाग लेने वालों ने स्वीकार किया कि वे हथियार रखते थे, लेकिन उन्होंने मुसलमानों पर हिंसा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने उन पर पत्थर फेंके.
बता दें, पिछले हफ्ते, चार राज्यों - गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रामनवमी के उत्सव के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जो भगवान राम के जन्म का त्योहार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)