Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: लैंडफिल साइटों पर NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव, DCPP अध्यक्ष को भेजा नोटिस

दिल्ली: लैंडफिल साइटों पर NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव, DCPP अध्यक्ष को भेजा नोटिस

NHRC ने नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली: लैंडफिल साइटों पर NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव, DCPP अध्यक्ष को भेजा नोटिस</p></div>
i

दिल्ली: लैंडफिल साइटों पर NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव, DCPP अध्यक्ष को भेजा नोटिस

IANS

advertisement

नई दिल्ली, 31 मार्च, (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली में गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइटों पर कचरे के ढेर की सफाई की कथित धीमी गति का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग के अनुसार हर वर्ष इन लैंडफिल साइटों पर गर्मियों के वक्त में आग लग जाती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बहुत खतरनाक वायु प्रदूषण होता है।

इसी मसले पर आयोग ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

नोटिस जारी करते हुए आयोग ने पाया है कि हर इंसान को स्वच्छ हवा में सांस लेने और प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का मूल मानव अधिकार है। जहरीली हवा में सांस लेना और प्रदूषित वातावरण में रहना लोगों के जीवन के अधिकार और स्वास्थ्य के अधिकार के लिए एक गंभीर खतरा है।

आयोग ने यह भी पाया है कि दिल्ली राज्य में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित और कम करके आम आदमी की पीड़ा को कम करने के लिए सभी उचित कदम उठाने के लिए बाध्य है, जो अभी तक नहीं किया गया है।

आयोग के अनुसार, कथित तौर पर, कचरा साफ करने की वर्तमान गति को देखते हुए, आने वाले वर्षों में स्थानीय आबादी को गंभीर स्वास्थ्य खतरों का सामना करना पड़ेगा। गर्म हवाएं आग को बढ़ा देंगी और प्रदूषित हवा आसपास के क्षेत्रों में फैल जाएगी, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती है।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT