advertisement
मंगलवार देर रात दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में रात करीब 1 बजे 250 झुग्गियों में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड को जैसे ही इस आग की सूचना मिली तो आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंच गई. अभी तक किसी के मरने की खबर नही हैं एक महिला आग में झुलस गई है.
अभी तक पश्चिमपुरी की झुग्गियों में आग लगने की वजह पता नहीं लग पाई है. दमकल विभाग को मौके पर से छोटे सिलेंडर मिले हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल जांच जारी है. ये घटना पश्चिमपुरी पॉकेट ए की है जो कि दिल्ली के पंजाबी बाग के पास है.
देर रात लगी आग से झुग्गी के कई परिवार रातो रात बेघर हो गए. कड़कड़ाती ठंड में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब सड़कों पर आ गए. झुग्गी की संकरी गलियां होने की वजह से फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पाने में समय लग गया.
सोमवार रात करोल बाग इलाके में होटल अर्पित पैलेस में आग लग गई थी. होटल में आग लगने की वजह से 17 लोग आग में झुलसकर मर गए. ये आग तड़के 4 बजे लगी थी और इसे बुझाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां लगी थी. स्काइलिफ्ट की मदद से फायर ब्रिगेड के लोगों ने होटल में फंसे लोगों को बचाया था.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने होटल जनरल मैनेजर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत दर्ज किया गया है. दोनों धाराओं के तहत सात साल तक की सजा हो सकती है.
डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र और मैनेजर विकास को गैर इरादत हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)