advertisement
आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में तीन दिन से चल रहे गुर्जर आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. राज्य की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से गुर्जर समुदाय के लोग रेल की पटरियों को घेरे बैठे हैं.
रविवार को पहले धौलपुर में आंदोलन हिंसक हो गया. वहीं दिल्ली-मुंबई एनएच-3 पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई. झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर जाम लगा गाड़ियों में आग लगा दी.
रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक पथराव में 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं.
रविवार को धौलपुर में प्रदर्शनकारी हाइवे को जाम करने के लिए वाटरवर्क्स चौराहे पर जमा हुए. इसी दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. धौलपुर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि इसमें 4 पुलिसवाले घायल हो गए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने दो जीप और एक बस में आग भी लगा दी. एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए.
गुर्जर संघर्ष समिति (जीएसएस) के सदस्यों ने हाल ही में एक ‘महापंचायत’ बुलाई थी. इसके बाद जीएसएस के सदस्य सवाई माधोपुर के पास मलारना डुंगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया.
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आंदोलन को लेकर कहा कि, “हम अपने समुदाय के लिए उसी तरह 5 फीसदी आरक्षण चाहते हैं, जिस तरह केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है.”
गुर्जर आंदोलन की वजह से शनिवार को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग लगातार दूसरे दिन प्रभावित रहा था. इस रूट पर निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सहित कई अन्य रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई थीं. ऐसे में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
गुर्जर आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और सवाई माधोपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल 10,11,12,13 और 14 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर के लिए रवाना होगी.
वहीं, सवाई माधोपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए यह ट्रेन 10, 11, 12, 13 और 14 फरवरी को शाम 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)