Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SpiceJet Turbulence: 14 यात्री घायल, 2 गंभीर, DGCA ने इंचार्ज को हटाया:Video

SpiceJet Turbulence: 14 यात्री घायल, 2 गंभीर, DGCA ने इंचार्ज को हटाया:Video

DGCA ने इस मामले में विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को हटा दिया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>SpiceJet Turbulence: 14 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर, DGCA ने इंचार्ज को हटाया</p></div>
i

SpiceJet Turbulence: 14 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर, DGCA ने इंचार्ज को हटाया

फोटोः क्विंट

advertisement

मुंबई-दुर्गापुर स्पाइसजेट एयरलाइन के विमान में 14 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें दो गंभीर हैं. इस मामले में DGCA ने कार्रवाई की है. DGCA ने इस मामले में विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को हटा दिया है, जिसने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से विमान को उड़ने की अनुमति दी थी. बता दें कि रविवार को स्पाइसजेट एयरलाइन की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा था.

बता दें, स्पाइसजेट के विमान बोईंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. जब यह विमान लैंड करने वाला था तभी गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंस गया. इस दौरान विमान को लगे झटके से केबिन में रखे सामान यात्रियों के ऊपर आ गिरे, जिससे यात्रियों को सिर में चोटें आईं. लैंडिंग के बाद घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें तीन केबिन क्रू सदस्य भी इसमें घायल हुए हैं.

स्पाइसजेट एयरलाइन ने जताया दुख

इस पूरे मामले में विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने खेद जताया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं. हम घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.

पीड़ित यात्रियों ने क्या कहा?

विमान में मौजूद एक यात्री ने बताया कि ये घटना सुबह 7.45 बजे हुई. यात्री ने बताया कि जब जहाज नीचे उतर रहा था तो इधर-उधर होने लगा, तो कोई यात्री इधर पलट रहा है तो कोई यात्री उधर. यात्री ने बताया कि इस दौरान किसी का बेल्ट खुल गया तो किसी के ऊपर सामान गिर गया. किसी के सर में चोट लगी तो किसी हाथ में तो किसी के पैर में.

यात्री ने कहा कि मैं तो पलटी मारकर दूसरे सीट पर गिर गया. जिसकी वजह से हमारे सर में चोट लग गई और ऊपर से सामान गिर गया. यात्री ने बताया की मौसम के खराब की वजह से ये घटना बताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2022,09:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT