दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान पोल से टकरा गया. ये हादसा तब हुआ जब फ्लाइट को पायलट पीछे कर रहे थे, इसी दौरान फ्लाइट का एक विंग रनवे पर पोल से टकरा गया. हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडिया टुडे के मुताबिक, विमान और पोल दोनों मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ये हादसा पुशबैक के दौरान हुआ है, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था. विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था. अच्छी बात ये थी कि विमान में यात्री सवार नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)