Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CBSE के बाद अब तक इन राज्यों ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE के बाद अब तक इन राज्यों ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

12th Board Exams Cancelled: अब तक इन बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CBSE के बाद अब तक इन राज्यों ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
i
CBSE के बाद अब तक इन राज्यों ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
(फाइल फोटो: PTI)  

advertisement

Board Exam 2021 Cancelled: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से अब अलग-अलग राज्य भी अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान कर रहे है. अब तक कई राज्य अपने यहां होने वाली 12वीं की परीक्षा को रद्द कर चुके है.

लेकिन, अभी भी तमाम ऐसे राज्य हैं जो परीक्षा रद्द करने या कुछ समय बाद कराए जानें को लेकर विचार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपकों बता रहें कि कौन-कौनसे स्टेट बोर्ड्स ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक क्या फैसला किया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर चुकी है.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने भी 12वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया है. यह फैसला राज्य कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात

गुजरात में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी. राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी अपनी रिपोर्ट देगी कि मौजूदा परिस्थितियों में एग्जाम कराना ठीक रहेगा या नहीं.

कर्नाटक

कर्नाटक में भी अभी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बुधवार को कहा कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में भी अभी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि सरकार 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाओं पर दो दिनों में फैसला लेगी.

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया है, मंत्री परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT