advertisement
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने MBBS प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजों की घोषणा बुधवार शाम को की गई. इस बार कुल 3,38,457 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, जिसमें कुल 11, 380 स्टूडेंट ने परीक्षा पास की. इसमें लड़के 7,352, लड़कियां 4,027 और 1 थर्ड जेंडर शामिल है.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर चेक कर सकते हैं.
एम्स एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट 25 और 26 मई 2019 को आयोजित किया गया था. परीक्षा दो चरणों में ली गई थी. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट था और इसे हल करने के लिए स्टूडेंट को 3.30 घंटे का समय दिया गया था.
AIIMS Entrance Exam रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर के 9 एम्स इंस्टीट्यूट में चल रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के योग्य होंगे. AIIMS MBBS Exam के जरिए एम्स में मौजूद 1207 सीटें भरी जाएंगी. एम्स एमबीबीएस कोर्स 1 अगस्त 2019 से शुरू होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)