advertisement
Allahabad High Court Admit Card 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कई पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए है. जिन उम्मीदवारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वें आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी, उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इलाहाबाद एचसी की ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 और 18 दिसंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों/जिलों में किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक तक आयोजित होगी. बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2720 पदों को भरा जाना हैं, इनमें से 1021 पद ग्रुप सी क्लेरिकल कैडर के हैं और 1699 पद ग्रुप डी कैडर के लिए हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो – ‘Download Admit Card: Group D/Group C Exam’.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)