Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSEB 10th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड जारी,चेक करें शेड्यूल

BSEB 10th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड जारी,चेक करें शेड्यूल

BSEB 10th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की व्यावहारिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी, 2022 तक आयोजित होगी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BSEB 10th Admit Card 2022</p></div>
i

BSEB 10th Admit Card 2022

advertisement

BSEB 10th admit cards 2022: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होना है, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए व्यावहारिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जानी है, जबकि कक्षा 10वीं के लिए सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जानी है.

परीक्षा दो सत्र में आयोजित होगी पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा. यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो उसे हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSEB Class 10 Admit Cards: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर दिए गये सेकेंडरी स्कूल लॉगइन बटन पर क्लिक करें.

  • यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उनका प्रिंट आउट लेकर रख लें.

राज्य बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद मैट्रिक के छात्रों को जारी करने का निर्देश दिया है. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का 'कूल-ऑफ' समय दिया जाएगा, जिस दौरान वे प्रश्नों को पढ़ सकते हैं और उसके अनुसार उत्तर की योजना बना सकेंगे. परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2022,10:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT