advertisement
बिहार (Bihar) में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 31 मार्च 2022 यानी आज जारी होगा. बिहार बोर्ड ने इसकी घोषणा के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 31 मार्च को दोपहर 1 बजे मैट्रिक रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) जारी करने वाला है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (10वीं) को biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बिहार बोर्ड 16 लाख से ज्यादा बच्चों का रिजल्ट जारी करने जा रहा है जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा दी थी. 17 मार्च तक इन मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका था.
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं जिसके बाद वहां Annual Secondary Examination Result का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें. कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
बता दें कि पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था. साल 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)