Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'NDA में जाऊंगा' 6 घंटे पढ़ बिहार बोर्ड टॉप किया, बताया कैसे मिले सर्वाधिक नंबर?

'NDA में जाऊंगा' 6 घंटे पढ़ बिहार बोर्ड टॉप किया, बताया कैसे मिले सर्वाधिक नंबर?

Bihar Board 10th Result: क्विंट हिंदी ने बिहार बोर्ड के स्टेट टॉपर रूमान से बातचीत की, जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Board 10th Result: मोहम्मद रूमान अशरफ और&nbsp;निक्की कुमारी</p></div>
i

Bihar Board 10th Result: मोहम्मद रूमान अशरफ और निक्की कुमारी

(फोटो- altered by quint)  

advertisement

बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे (Bihar Board 10th Result) घोषित हो चुके हैं. इसके साथ ही बिहार बोर्ड में दसवीं के टॉपर्स (Bihar Board Toppers) के नाम भी बाहर आ गए हैं. बिहार बोर्ड के दसवीं में मोहम्मद रूमान अशरफ (Mohammad Rumman Ashraf) ने टॉप किया है. शेखपुरा के मोहम्मद रूमान अशरफ ने सबसे ज्यादा 489 नंबर हासिल किए हैं. बिहार में एक मजदूर की बेटी ने भी टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है और परिवार का नाम रौशन किया है.

क्विंट हिंदी ने बिहार बोर्ड के स्टेट टॉपर रूमान से बातचीत की. रूमान और उनके पिता ने टॉप करने का राज क्या बताया, आइए आपको बताते हैं.

बता दें कि रूमान शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र हैं. दूसरे नंबर पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ग्यानी अनुपमा ने बाजी मारी है. तीसरे स्थान पर दो छात्रा संजू कुमारी और भावना कुमारी हैं साथ ही एक छात्र लखीसराय से जयनंनदन कुमार पंडित हैं.

ऐपीजी अब्दुल कलाम को आदर्श मानते हैं रूमान  

रूमान के पिता नजीब उर रहमान मोहम्मद प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. वह बताते हैं कि वे बेटे की कामयाबी से बहुत खुश हैं. उन्होंने खुद अपने बेटे को पढ़ाया है. वे हर शाम बेटे को पढ़ाते थे और उनके पिता भी उनके साथ ऐसा ही किया करते थे.

रूमान अशरफ कहते हैं कि वे खुश हैं कि उन्होंने टॉप किया है. रूमान को पढ़ाई के इतर फुटबॉल खेलना पसंद हैं. ऐपीजी अबुल कलाम साहब उनके आइडल हैं. भविष्य में वे नेशनल डिफेंस एकडेमी ज्वाइन करना चाहते हैं. वह कहते हैं कि उन्हें सबका अच्छा साथ और माहौल मिला.

रूमान अशरफ कहते हैं कि उन्होंने नहीं सोचा था वह स्टेट टॉपर होंगे. जिनका रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आया है, उनको संदेश देते हुए रूमान अशरफ कहते हैं कि निराश होने की जरुरत नहीं है, जो भी नतीजे आये उसे स्वीकार करें और भविष्य की तैयारियों पर जोर दें.

आपको बता दें कि, बिहार बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 70 हजार रुपये, तीसरे के लिए 50 हजार और चौथे स्थान के लिए 10 हजार रुपये बिहार बोर्ड द्वारा दिए जाएंगे. साथ ही समिति के द्वारा लैपटॉप भी दिया जाएगा.

पिता करते हैं मजदूरी, बेटी ने टॉपर बन बढ़ाया मान 

वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा में गोपालगंज के एक मजदुर की बेटी बिहार टॉपर बनी है. हजारी लाल हाइस्कूल की छात्रा निक्की कुमारी ने बोर्ड परीक्षा में 477 अंक हासिल कर पूरे बिहार में 9वां रैंक हासिल किया है. बलिवन सागर गांव की निक्की के पिता निप्पू प्रसाद बाहर में मजदूरी करते हैं. जबकि माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं. निक्की आगे की पढ़ाई कर प्रोफेसर बनना चाहती है.

निकी हजारीलाल हाईस्कूल में पढ़ती हैं और वह अपने रिजल्ट से बेहद खुश है. निक्की कहती हैं कि पढ़ाई में उनके टीचर और उनके परिवार वालों ने उनकी बहुत मदद की है. खासकर उनके भाइयों ने उनकी काफी मदद की है.

इस साल, 81.04% छात्रों ने Bihar Board 10th की परीक्षा पास की है. परीक्षा में कुल 16.10 लाख छात्र शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT