बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट (BSEB Bihar Board Result) जारी हो चुका है. शेखपुरा के मोहम्मद रूमान अशरफ ने 10वीं बोर्ड में 489 नंबर हासिल कर टॉप किया है. वो शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर दो छात्राएं- नम्रता कुमारी और ग्यानी अनुपमा ने बाजी मारी है. दोनों छात्राओं को 486 नंबर मिले हैं. तीसरे स्थान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी के साथ-साथ लखीसराय से जयनंनदन कुमार पंडित हैं. तीनों को 484 नंबर मिले हैं.
जो छात्र इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा onlinebseb.in और secondary.biharboardonline.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि, पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 70 हजार रुपये, तीसरे के लिए 50 हजार और चौथे स्थान के लिए 10 हजार रुपये बिहार बोर्ड द्वारा दिए जाएंगे. साथ ही लैपटॉप भी समिति के द्वारा दिया जाएगा.
Bihar Board class 10th result 2023: बिहार बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
इसके बाद 'स्टूडेंट्स लॉग इन' टैब को क्लिक करें.
होम पेज पर एक मैट्रिक रिजल्ट लिंक फ्लैश होगा.
अपना रोल कोड, रोल नंबर और नामांकन संख्या दर्ज करके इसे सब्मिट कर दें.
आपका बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसको डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
BSEB Bihar Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करें चेक
सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा.
BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा.
मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 17 लाख छात्र शामिल हुए थें, रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को परीक्षा के रोल नंबर की आवश्यकता होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)