advertisement
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को Class 12 Compartmental Result जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट ने रिवैल्युएशन प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया था, वे अपना रिजल्ट bsebinterdu.in या bseonline.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा Bihar 12 Compartmental Result sarkariresult.com पर भी चेक किए जा सकते हैं. रिजल्ट पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए.
BSEB 12th में करीब 2 लाख स्टूडेंट फेल हुए थे, जिन्होंने रिवैल्युएशन प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया था. इन्हीं स्टूडेंट का रिजल्ट जारी किया गया.
बोर्ड के चेयरमेन आनंद किशोर ने कहा कि ये पहली बार है जब कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया गया. इसके लिए उन्होंने BSEB की टीम को बधाई भी दी.
बिहार बोर्ड में फर्स्ट डिविजन पाने के लिए स्टूडेंट्स को 300 नंबर लाने जरूरी हैं. दूसरा स्थान पाने के लिए 225 अंक चाहिए. सिर्फ पास होने के लिए हर सब्जेक्ट की थ्योरी में 30 फीसदी और प्रैक्टिकल में 40 फीसदी अंक लाने होते हैं.
इस साल करीब 13 लाख स्टूडेंट ने 12वीं की परीक्षा दी थी. Bihar Board साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स और वोकेशनल सभी स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. इसमें 79.6 फीसदी छात्र पास हुए, जिनमें कॉमर्स में 93%, आर्ट्स में 76.53% और साइंस में 81.20% स्टूडेंट पास हुए.
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी, जो 16 फरवरी 2019 को समाप्त हुई. हर दिन दो पाली में परीक्षा करवाई गई थी. इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से Bihar Board की परीक्षाएं पिछले साल की तुलना में थोड़ी जल्दी आयोजित कराई गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)