advertisement
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण (BPSC TRE 2) की घोषणा कर दी है. बीपीएससी ने बताया कि अभ्यर्थी 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं, 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा.
5 से 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और भुगतान
लेट फीस के साथ 17 नवंबर 2023 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
10 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023
7,8,9,10 दिसंबर को होगी परीक्षा
BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया...
इसी तरह पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित होंगे, कक्षा 6 से 8 तक के लिए उसमें कुल पदों की संख्या 234 है. जबकि टीजीटी शिक्षकों की संख्या 248 है. जबकि पीजीटी संख्या 403 होगी. इसके अलावा, प्रधानाध्यापक के पदों पर भी बहाली ली जाएगी.
मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 16140 पद
माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877
माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद
उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577
बीपीएससी ने कहा कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का पश्न होगा. सामान्य अध्ययन के 40 अंक की परीक्षा होगी. विषय के 80 अंक की परीक्षा होगी. एक ही पेपर में तीनों विषय समाहित होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)