ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC Teacher Result: अभ्यर्थियों का हंगामा- गड़बड़ी का आरोप, पुलिस ने भांजी लाठी

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ जल्द ही जारी की जाएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BPSC Teacher Result: बिहार (Bihar) में शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर सड़क पर हैं. बुधवार, 25 अक्टूबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जुड़े शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा और नतीजों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ पुलिस ने छात्र नेता समेत कई शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज किया. सामने आये वीडियो में पुलिस उन्हें धक्का देते दिख रही है.

पटना स्थित BPSC भवन में छात्र नेताओं ने BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद से मुलाकात करके अपनी मांगे सामने रखीं. वहीं बाहर छात्रों के खिलाफ पुलिस को बलप्रयोग भी करना पड़ा. देखिए बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़े इस विवाद में दिनभर क्या-क्या हुआ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी जमा हुए

राजधानी पटना में BPSC कार्यालय के बाहर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पिछले दिनों बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं करवाई थीं. छात्रों का आरोप है कि उनमें काफी अनियमितताएं हैं.

छुट्टी के बाद बुधवार को बीपीएससी का कार्यालय खुला था. इसके खुलते ही अभ्यर्थी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचे. आयोग के अधिकारियों से रिजल्ट में सुधार की मांग के साथ साथ, कट ऑफ अंक जारी न करने को लेकर छात्रों ने आयोग पर सवाल उठाए हैं.

छात्रों ने क्या कहा?

इम्तियाज नाम के एक कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थी ने कहा कि नोटिफिकेशन में लिखा था कि बिहार राज्य का निवासी ही 9वीं से 12वीं तक के शिक्षक की परीक्षाओं में भाग ले सकता है, तो बाहर के अभ्यर्थियों ने इसमें कैसे परीक्षा दे दी. उन्होंने ये भी कहा,

"एक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट वायरल हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए. इसमें साफ लिखा है कि दस्तावेज जमा नहीं कराए गए, तो फिर इसका रिजल्ट कैसे जारी हो गया. इसी तरह से हजारों फर्जी बच्चे हैं जिनका रिजल्ट जारी हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए."

रवि कुमार नाम के एक अभ्यर्थी ने कहा, "जो छात्र 2019 में स्टेट पास नहीं है, उन्हें बाहर करना चाहिए. जो लोग दस्तावेज नहीं दे रहे हैं, उनके भी नतीजे आ जा रहे हैं और काउंसलिंग हो जा रही है."

छात्रों ने ये भी आरोप लगाए कि सिस्टम सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं कर रहा है.

0

BPSC अध्यक्ष से मुलाकात, जल्द जारी होगी कटऑफ

इस पूरे हंगामें के बीच शिक्षक अभ्यर्थी और छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीपीएससी अध्यक्ष से मिलने पहुंचा. अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ उनकी मुलाकात हुई. दिलीप कुमार ने कहा कि मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही. अध्यक्ष बातों को ध्यान से सुना और छात्रों की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया.

छात्रों से मुलाकात के बाद अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ जल्द ही जारी की जाएगी.

अध्यक्ष से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल के बाहर निकलते ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×