advertisement
बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं (Bihar Board Class 10th result) के रिजल्ट का ऐलान आज दोपहर कर दिया गया है. इसमें 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सावन राज भारती ने इस साल 97.2 प्रतिशत यानी 486 अंकों के साथ टॉप किया है.
इस साल एक ही स्कूल के छात्रों ने टॉप किया है जिस वजह से सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसके जवाब में स्कूल ने कहा है कि वह मामले में 'जांच' करवाने के लिए तैयार है. इस साल कोई भी लड़की Bihar Board Class 10th की परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट में नहीं हैं.
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.online और www.bsebonline.org पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा सचिव आर के महाजन रिजल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट्स जारी किए.
इस बार दसवीं का रिजल्ट हर साल के मुकाबले सबसे पहले यानी 29 दिन में ही जारी किया जा रहा है. इसकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च 2019 से ही शुरु कर दिया गया था. इस साल 8,37,075 लड़कियों ने 8,23,534 लड़कों ने बिहार बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा दी थीं.
बता दें कि 30 मार्च 2019 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत और फर्स्ट डिविजन से पास स्टूडेंट्स की तदाद में भारी इजाफा हुआ. ये पहली बार है जब Bihar Board ने इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)