CBSE Class 12 Result 2020: टाइम टेबल, स्वच्छता के प्रोटोकॉल, FAQs

सीबीएसई 1 से 15 जुलाई, 2020 के बीच कक्षा 10 और 12 की पेंडिग परीक्षाओं का आयोजन करेगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CBSE Class 12th Result 2020 Date and Time: टाइम टेबल, स्वच्छता के प्रोटोकॉल, FAQs
i
CBSE Class 12th Result 2020 Date and Time: टाइम टेबल, स्वच्छता के प्रोटोकॉल, FAQs
(फोटो- i stock)

advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने 8 मई को घोषणा की थी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 1 से 15 जुलाई, 2020 के बीच कक्षा 10 और 12 की पेंडिग परीक्षाओं का आयोजन करेगा.

शिक्षा बोर्ड केवल उन विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक हैं और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी हैं.

बता दें कोरोना के चलते देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को बंद कर दिया गया था साथ ही 16 मार्च से परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी.

CBSE Class 12 Board Exam Timetable (For North East Delhi Students Only)

Name of SubjectNew Date Sheet (all exams will be held from 10:30 am-1:30 pm)
Accountancy 4 July 2020
Chemistry6 July 2020
Physics 7 July 2020
English Elective N, English Elective C, English Core 8 July 2020
Political Science14 July 2020
Mathematics 15 July 2020
Economics15 July 2020
History 15 July 2020
Biology 15 July 2020

CBSE Class 12 Board Exam Timetable (All India)

Name of SubjectNew Date Sheet (all exams will be held from 10:30 am-1:30 pm)
Home Science1 July 2020
Hindi Elective, Hindi Core2 July 2020
Computer Science (Old and New)7 July 2020
Informatics Practical (Old and New)7 July 2020
Business Studies9 July 2020
Biotechnology11 July 2020
Geography11 July 2020
Sociology13 July 2020

क्लास 12 की परीक्षाओं का संचालन कैसे किया जाएगा?

क्लास 12 के जिन छात्रों ने COVID-19 के बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्यों की यात्रा की है, वे अपने जिले में पेंडिग बोर्ड परीक्षा दे सकते है. बोर्ड ने इसके लिए 2 जून को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

हालांकि, दिशानिर्देशों में कहा गया है कि एक ही जिले के भीतर केंद्र का परिवर्तन नहीं किया जा सकता.

सीबीएसई ने कहा, "कंटेनमेंट जोन में किसी भी परीक्षा केंद्र की अनुमति नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन में स्कूलों के आने की स्थिति में, इन स्कूलों के स्टूडेंट्स का एग्जाम सेंटर, जोन के बाहर आवंटित किया जाएगा." राज्यों को अपने केंद्र में छात्रों की परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी लेनी होगी.

यह भी कहा गया है कि जिन छात्रों ने CBSE से अपने परीक्षा केंद्र को बदलने का अनुरोध किया है, उन्हें खुद स्कूल से अनुरोध करना होगा.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

विस्तृत निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं लेकिन पहली बार में सीबीएसई ने डेट शीट जारी करते समय छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में भी बात की थी। नए नियमों में शामिल हैं.

मास्क होना चाहिए: बोर्ड ने परीक्षा के दौरान छात्रों और पर्यवेक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, विशेषकर उन उम्मीदवारों को जिनमें खांसी है.

सैनेटाईजर : पहले उम्मीदवार केवल परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी पानी की बोतल और स्टेशनरी ला सकते थे. हालांकि, अब बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे अपने खुद के सैनिटाइजर लाएं. इसके अलावा यह पहले बताया गया था कि उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों, वॉशरूम आदि में सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग: बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए सामान्य से अधिक दूर बैठने के लिए बनाया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CBSE Class 12 Past Year Result Announcement Date

YearCBSE Class 12 Result Date
20192 May
201826 May
201728 May
201621 May
201525 May

CBSE क्लास 12 बोर्ड परिणाम ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई क्लास 12 के छात्र अपना परीक्षा परिणाम इन वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.gov.in पर देख सकते है.
  • छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर, एडमिट कार्ड आईडी डालें. आपको ये सभी विवरण आपके एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगे.
  • सबमिट करने के बाद क्लिक करें.
  • 12 वीं कक्षा के परिणाम पर क्लिक करें.
  • अपने सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

CBSE क्लास 10 बोर्ड परिणाम ऐसे चेक करें ऑफलाइन

यदि आपके पास इंटरनेट पहुंच नहीं है और आप 10 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो सीबीएसई ने आईवीआरएफ और एसएमएस द्वारा भी परिणाम जांचने की सुविधा उपलब्ध की है.

आईवीआरएस के माध्यम से कक्षा 10 के लिए सीबीएसई परिणाम की जांच ऐसे करें

आप सीबीएसई के इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) पर कॉल करके अपने परिणाम देख सकते हैं. आईवीआरएस के लिए संख्या 24300699 है. एक रोल नंबर के लिए 30 पैसे / मिनट चार्च लगेगा.

छात्रों को आईवीआरएस नंबर से पहले क्षेत्र कोड संख्या जोड़ने की आवश्यकता है.

SMS के जरियें सीबीएसई क्लास 10 परिणाम ऐसे चेक करें

छात्र अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर अपने कक्षा 10 के परिणाम भी देख सकते हैं. छात्रों को अपने अंकों की विषय वार सूची के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा.

छात्रों को एसएमएस को इस तरह से प्रारूपित करने की आवश्यकता है: cbse10 (स्पेस) रोल नंबर (स्पेस) जन्म तिथि (स्पेस) स्कूल नंबर (स्पेस) सेंटर नंबर.

जन्म तिथि का प्रारूप ddmmyy होना चाहिए.

CBSE क्लास 12 बोर्ड परीक्षा टॉपर्स सूची 2019

  • पहली रैंक हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने हासिल की थी, दोनों ने 499/500 अंक हासिल किए थे.
  • दूसरी रैंक गौरांगी चावला, ऐश्वर्या और भावना की आई थी, जिन्होंने 498/500 अंक हासिल किए.
  • तीसरी रैंक 18 छात्रों की आई जिन्होंने 497/500 अंक हासिल किए.

FAQs on CBSE Class 12 Board Exams 2020

सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम कब घोषित किए जाएंगे?

परिणाम 15 अगस्त 2020 तक जारी होने की उम्मीद है.

मैं रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरनेट पर अपना परिणाम नहीं देख पा रहा हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

परीक्षा परिणाम जारी होने पर सभी अपना रिजल्ट चेक कर रहे होते है लिहाजा छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणामों तक पहुंचने के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर जांच करें.

मुझे अपनी सीबीएसई क्लास 10 मार्कशीट की मूल कॉपी कब मिल सकती है?

सभी छात्रों की मूल हार्ड कॉपी मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों को भेजी जाती है. मार्कशीट आमतौर पर परिणामों की घोषणा से एक महीने के भीतर उपलब्ध होती हैं. हार्ड कॉपी मार्कशीट उपलब्ध होने की पुष्टि के लिए छात्रों को अपने स्कूलों से संपर्क करना चाहियें.

सीबीएसई 12 बोर्ड परिणाम के लिए प्रतिशत की गणना करने की सही प्रक्रिया क्या है?

पांच मुख्य विषयों के अंकों को 5 से जोड़ा और विभाजित किया जाना है. उदाहरण के लिए, पांच मुख्य विषयों के निशान नीचे दिए गए हैं:

पांच मुख्य विषयों में आपके अंकों को जोड़ने और फिर 5 से विभाजित करने की आवश्यकता है.

उदाहरण के लिए:

विषय 1: 85

विषय 2: 90

विषय 3: 80

विषय 4: 95

विषय 5: 95

कुल अंक: 85 + 90 + 80 + 95 + 95 = 445

इसे 5: 445/5 = 89% से विभाजित करें

आपका प्रतिशत = 89%

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT