advertisement
कुछ दिनों से वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10 अप्रैल 2019 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित करेगा.
हालांकि इस वायरल मैसेज को फेक यानी गलत बताया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक फेक मैसेज है, क्योंकि CBSE की तरफ से इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस फेक न्यूज को फॉरवर्ड न करें और न ही इस पर कोई प्रतिक्रया दें. साथ ही सीबीएसई ने अभिभावकों से ये भी गुजारिश की है कि वे परिक्षाओं के सुचारु और निष्पक्ष संचालन के लिए उनका साथ दें.
बता दें कि इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड के कुछ सब्जेक्ट के पेपर लीक होने की भी फर्जी खबरें सामने आई थीं. बोर्ड ने इन खबरों को लेकर दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद कई एफआईआर भी दर्ज की गई थीं.
CBSE Class 10th और 12th के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते जारी होने की संभावना जताई जा रही है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल तक चली. वहीं 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी.
सीबीएसई ने Board Examination Results के बारे में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह को लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
सीबीएसई ने एक पब्लिक स्टेमेंट में कहा, 'ऐसा पहले भी देखा गया है कि कुछ लोग यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर या दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर पर फेक वीडियो और मैसेज पोस्ट करते हैं. जाहिर है कि वे ये सब स्टूडेंट्स, अभिभावकों, स्कूल और जनता में डर फैलाने के उद्देश्य से करते हैं.'
इसमें आगे कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेतावनी और ये सलाह दी जाती है कि वे ये सब करना बंद कर दें. अगर सीबीएसई के संज्ञान में ऐसी कोई सूचना आती है, तो जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट: पीटीआई/हिंदुस्तान टाइम्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)