advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्रों के तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने भले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय से पहले आयोजित की हों, लेकिन इस बार परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव हुए हैं. इन नए बदलावों से अब छात्रों को परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब देने में काफी आसानी होगी.
इस बार सीबीएसई की तरफ से जो नए बदलाव किए गए हैं, उनमें ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या को बढ़ाना काफी राहत देने वाला है. अब पहले की तुलना में इस बार बोर्ड परीक्षाओं में लगभगल 25 फीसदी सवाल ऑब्जेक्टिव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑब्जेक्टिव सवालों को इसी साल 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इससे पहले परीक्षा में 10 सवाल ऑब्जेक्टिव होते थे.
इस बार जब छात्रों को पेपर मिलेगा तो उसमें सभी प्रश्नों को उनके सेक्शन के हिसाब से बांटा गया होगा. अगर ऑब्जेक्टिव सवाल हैं तो वो सभी एक साथ पूछे गए होंगे. बाकी प्रश्नपत्र में भी सवाल काफी व्यवस्थित तरीके से प्रिंट होंगे. यानी किसी भी छात्र को किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा.
इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या फिर प्रश्नपत्र लीक होने की संभावनाओं को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया गया है कि इस बार सभी जरूरी दस्तावेजों की रियल टाइम ट्रैकिंग होगी. ऐसे में किसी भी गड़बड़ के हालात में तुरंत अधिकारियों को पता चल जाएगा. इससे पहले पिछले साल 10वीं और 12वीं का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. जिससे बोर्ड की काफी फजीहत भी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)