Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE ने आसान बनाई बोर्ड परीक्षा,पैटर्न में हुए ये अहम बदलाव

CBSE ने आसान बनाई बोर्ड परीक्षा,पैटर्न में हुए ये अहम बदलाव

सीबीएसई ने किया बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
ICSE ISC बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल जारी
i
ICSE ISC बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल जारी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्रों के तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने भले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय से पहले आयोजित की हों, लेकिन इस बार परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव हुए हैं. इन नए बदलावों से अब छात्रों को परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब देने में काफी आसानी होगी.

ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे ज्यादा

इस बार सीबीएसई की तरफ से जो नए बदलाव किए गए हैं, उनमें ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या को बढ़ाना काफी राहत देने वाला है. अब पहले की तुलना में इस बार बोर्ड परीक्षाओं में लगभगल 25 फीसदी सवाल ऑब्जेक्टिव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑब्जेक्टिव सवालों को इसी साल 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इससे पहले परीक्षा में 10 सवाल ऑब्जेक्टिव होते थे.

बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का यह फैसला काफी कारगर साबित हो सकता है. इससे बच्चों को एग्जाम के दौरान होने वाले स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलेगी. वहीं छात्र काफी आसानी से उत्तर दे सकते हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेक्शन के हिसाब से बांटा जाएगा प्रश्नपत्र

इस बार जब छात्रों को पेपर मिलेगा तो उसमें सभी प्रश्नों को उनके सेक्शन के हिसाब से बांटा गया होगा. अगर ऑब्जेक्टिव सवाल हैं तो वो सभी एक साथ पूछे गए होंगे. बाकी प्रश्नपत्र में भी सवाल काफी व्यवस्थित तरीके से प्रिंट होंगे. यानी किसी भी छात्र को किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा.

परीक्षा होगी फूलप्रूफ

इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या फिर प्रश्नपत्र लीक होने की संभावनाओं को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया गया है कि इस बार सभी जरूरी दस्तावेजों की रियल टाइम ट्रैकिंग होगी. ऐसे में किसी भी गड़बड़ के हालात में तुरंत अधिकारियों को पता चल जाएगा. इससे पहले पिछले साल 10वीं और 12वीं का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. जिससे बोर्ड की काफी फजीहत भी हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Feb 2019,02:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT