advertisement
CBSE Class 12 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए रिजल्ट मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है और जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया है. बोर्ड ने अब स्कूलों को परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने और 28 जून तक अंक अपलोड करने की अनुमति दी है.
सीबीएसई ने सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा कि, प्रैक्टिकल जो अभी नहीं हुए / आंतरिक मूल्यांकन वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा आयोजित करने की अनुमति है और 28 जून 2021 तक दिए गए नए लिंक पर अंक अपलोड करनें होंगे.
बता दें इससे पहले सीबीएसई ने अंक जमा करने की आखिरी तारीख 11 जून तय की थी. सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को 11 फरवरी 2021 को बोर्ड द्वारा जारी शर्तों का पालन करना होगा.
सीबीएसई ने सर्कुलर में कहा, प्रैक्टिकल परीक्षा या मूल्यांकन के लिए जहां एक्सटर्नल परीक्षक सीबीएसई द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, एक्सटर्नल परीक्षक आंतरिक परीक्षकों के परामर्श से परीक्षा की तारीख तय करेंगे और ऑनलाइन मोड के माध्यम से छात्रों का वाइवा लेंगे.
ऑनलाइन परीक्षा के लिए CBSE के नियम
सीबीएसई ने कहा कि अब वह तारीखों को आगे नहीं बढ़ाएगी और सभी टीचरों को COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 1 जून को पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी के कारण सीबीएसई क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)