Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE 12 Sample Paper: जानिए कब है फिजिक्स का पेपर, ऐसे करें तैयारी

CBSE 12 Sample Paper: जानिए कब है फिजिक्स का पेपर, ऐसे करें तैयारी

छात्रों के बोर्ड परीक्षा के प्रेशर और तनाव को कम करने के लिए सीबीएसई हर साल सैंपल पेपर जारी करता है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CBSE Class 12th board exam physics sample paper 2020. सैंपल पेपर देखकर छात्र करें तैयारी.
i
CBSE Class 12th board exam physics sample paper 2020. सैंपल पेपर देखकर छात्र करें तैयारी.
(फोटो- i stock)

advertisement

2 मार्च 2020 को सीबीएसई कक्षा 12 के फिजिक्स का बोर्ड एग्जाम है. परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक है. छात्रों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2020) 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होकर मार्च 2020 में खत्म होंगी. ऐसे फाइनल एग्जाम से पहले के दो महीने छात्रों के लिए महीने काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन महीनों में छात्र सिलेबस देखकर तैयारी करते हुए रिवीजन करते हैं.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2020 की तैयारी के लिए छात्रों को कम से कम तीन महीने वक्‍त की जरूरत होती है. छात्रों के बोर्ड परीक्षा के प्रेशर और तनाव को कम करने के लिए सीबीएसई हर साल सैंपल पेपर जारी करता है. इनकी मदद से छात्र अपनी तैयारी को आंकने के साथ उसे बेहतर बना सकते हैं.

सीबीएसई डेटशीट 2020: देखें बोर्ड एग्जाम का पूरा शेड्यूल

हम सीबीएसई 12वीं के छात्रों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए फिजिक्स (CBSE Class 12th Board Exam Physics Sample Paper) का सैंपल पेपर उपलब्ध करा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CBSE Class 12 Physics Question Paper 2020 Pattern

हाल ही में सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम 2020 का पैटर्न जारी किया था. बोर्ड के नए पैटर्न के अनुसार, सीबीएसई 12वीं के फिजिक्स पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें कुल 37 सवाल पूछे जाएंगे. फिजिक्स का पेपर कुल 70 अंकों का होगा.

CBSE Class 12 physics sample paper के लिए यहां क्लिक करें.

फिजिक्स के सीबीएसई 12वीं के पेपर को कुल चार भागों में बांटा जाएगा. सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी और सेक्शन डी. सेक्शन ए में 20 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि सभी 1 अंक के होंगे. सेक्शन बी में 7 सवाल शामिल होंगे, जो कि 2 अंकों के होंगे. सेक्शन सी में कुल 7 सवाल होंगे, जो कि 3 अंकों के होंगे. सेक्शन डी में 3 सवाल शामिल होंगे, ये सभी 5 नंबर के होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Dec 2019,11:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT