ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई डेटशीट 2020: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार देर रात 10 वीं और 2 वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. साल 2020 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं पिछले साल 2019 की तरह ही 15 फरवरी 2020 से रिलीज हो रही हैं. 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च 2020 से खत्म होगी. 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च 2020 को समाप्त होंगी. सीबीएसई डेट शीट 2020 अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 वीं बोर्ड की कुल 77 विषयों और 12 वीं सीबीएसई बोर्ड की कुल 116 विषयों की परीक्षाएं होंगी. बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा के दिन सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी है. सुबह 10 से 10.15 बजे तक छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी. इसके बाद 15 मिनट का समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा. 10.30 बजे से छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं में लिखने की अनुमति होगी.

0

CBSE Class 10 Board Exam Time Table

सीबीएसई कक्षा 10 की कॉमर्स (प्रोफेशनल) विषयों की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए पहला मुख्य पेपर टेक्नोलॉजी का होगा, जो 2 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई कक्षा 10 की कॉमर्स परीक्षाएं 28 मार्च, 2020 को समाप्त होंगी.

CBSE Class 10 board exam time table 2020

Date, DaySubject
15-Feb-20Retailing, Automotive, Security, etc.
17-Feb-20Home Science
26-Feb-20English Comm.
29-Feb-20Hindi Course A, Course B
4-Mar-20Science Theory
7-Mar-20Sanskrit
12-Mar-20Mathematics Standard, Mathematics Basic
18-Mar-20Social Science
20-Mar-20Information Technology, Computer Applications
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Class 12 Board Exam Time Table

सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2020 सोमवार से शुरू हो रही हैं. पहली मुख्य परीक्षा अंग्रेजी विषय के लिए होगी जो 2 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी. पिछले वर्ष की तरह, अधिकांश विषयों के लिए तारीखें पहले से ही तय हो चुकी हैं. बोर्ड ने गणित और इतिहास जैसे कुछ विषयों को बाहर करने की कोशिश की है.

CBSE Class 12 Board Examination 2020 Date Sheet

Date, DaySubject
February 15, 2020 - SaturdayMultimedia, Retail, Banking, etc.
February 22, 2020 - SaturdayPsychology
February 24, 2020 - MondayPhysical Education
February 27, 2020 - ThursdayEnglish
March 2, 2020 - MondayPhysics
March 3, 2020 - TuesdayHistory
March 5, 2020 - ThursdayAccountancy
MArch 6, 2020 - FridayPolitical Science
March 7, 2020 - SaturdayChemistry
March 13, 2020 - FridayEconomics
March 14, 2020 - SaturdayBiology
March 17, 2020 - TuesdayMathematics
March 24, 2020 - TuesdayBusiness Studies
March 30, 2020 - MondaySociology
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Board Exam 2020 Result Date

बोर्ड के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. ऐसे में सभी माता-पिता और छात्रों को परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है. बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों को भेजे जाएंगे, जो छात्रों को बांटे जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें