CBSE Date Sheet: 10th-12th के प्रैक्टिकल इस तारीख से हो रहे शुरू

सीबीएसई ने फाइनल बोर्ड परीक्षा 2020 के एग्जाम शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CBSE Class 10th &12th Exam 2020 Date Sheet
i
CBSE Class 10th &12th Exam 2020 Date Sheet
(फोटो- CBSE ऑफिशियल वेबसाइट)

advertisement

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्‍लास की फाइनल बोर्ड परीक्षा 2020 के शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट की तारीख 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 घोषित की है. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, जो कि मार्च के अंत तक चलेंगी.

सीबीएसई 12वीं क्‍लास के फाइनल एग्जाम फरवरी महीने के पहले सप्ताह में ही शुरू हो जाएंगे. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम क्रमश: 2 मई और 6 मई को जारी किए जाएंगे.

डिजिटल लॉकर की सुविधा

खास बात यह है कि इस साल 32 लाख डिजिटिल लॉकर सीबीएसई स्टूडेंट के लिए खोले गए हैं. छात्र अब अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेटल और पास सर्टिफिकेट को डिजिटल लॉकर के लिए जरिए परिणाम घोषित होने के बाद खुद डाउनलोड कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो तरह की मैथ्स परीक्षा

वहीं इस साल सीबीएसई ने क्लास 10 के स्टूडेंट के लिए दो तरह की मैथमैटिक्स परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. पहला सीबीएसई क्लास 10 स्टैंडर्ड मैथ्स एग्जाम और दूसरा बेसिक मैथ्स एग्जाम.

चेक करें एग्जाम डेट सीट

कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है. जिन छात्रों ने अभी तक एग्जाम डेट सीट नहीं देखी है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

छात्रों को मिले जरूरी सूचना

बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि सभी तरह की परीक्षा कार्यक्रमों को बोर्ड की ओर से तय किया गया है. सभी स्कूल छात्रों के साथ जरूरी सूचना शेयर कर की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT