advertisement
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की फाइनल बोर्ड परीक्षा 2020 के शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट की तारीख 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 घोषित की है. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, जो कि मार्च के अंत तक चलेंगी.
सीबीएसई 12वीं क्लास के फाइनल एग्जाम फरवरी महीने के पहले सप्ताह में ही शुरू हो जाएंगे. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम क्रमश: 2 मई और 6 मई को जारी किए जाएंगे.
खास बात यह है कि इस साल 32 लाख डिजिटिल लॉकर सीबीएसई स्टूडेंट के लिए खोले गए हैं. छात्र अब अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेटल और पास सर्टिफिकेट को डिजिटल लॉकर के लिए जरिए परिणाम घोषित होने के बाद खुद डाउनलोड कर सकेंगे.
वहीं इस साल सीबीएसई ने क्लास 10 के स्टूडेंट के लिए दो तरह की मैथमैटिक्स परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. पहला सीबीएसई क्लास 10 स्टैंडर्ड मैथ्स एग्जाम और दूसरा बेसिक मैथ्स एग्जाम.
कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है. जिन छात्रों ने अभी तक एग्जाम डेट सीट नहीं देखी है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि सभी तरह की परीक्षा कार्यक्रमों को बोर्ड की ओर से तय किया गया है. सभी स्कूल छात्रों के साथ जरूरी सूचना शेयर कर की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)