Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE: ऑनलाइन नहीं होंगे एग्जाम,प्रोटोकॉल के बीच होगी लिखित परीक्षा

CBSE: ऑनलाइन नहीं होंगे एग्जाम,प्रोटोकॉल के बीच होगी लिखित परीक्षा

12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अलग रास्ता निकाला जाएगा

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो- i stock)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अब साफ कर दिया है कि कोई भी एग्जाम ऑनलाइन नहीं कराए जाएंगे. बल्कि सभी एग्जाम पहले के तरह की लिखित रूप में होंगे. लेकिन जो भी छात्र किन्हीं कारणों से प्रैक्टिकल कक्षाओं में भाग नहीं ले पाए उनके प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अलग रास्ता निकाला जाएगा.

CBSE ने बताया है कि दसवीं और बारहवी क्लास के बच्चों के एग्जाम की तारीख अभी फाइनल नहीं की गई हैं. लेकिन ये तय है कि एग्जाम जब भी होंगे लिखित रूप में ही कराए जाएंगे.

परीक्षाएं जब भी कराई जाएंगी लिखित रूप में ही कराई जाएंगी. एग्जाम के दौरान सभी कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. अगर बच्चे स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं कर पाते हैं तो इसका कोई तरीका निकाला जाएगा.
CBSE

बता दें कि सिर्फ 12वीं की परीक्षा में ही प्रैक्टिकल कराए जाते हैं, जिसके लिए 20 से लेकर 30 नंबर तक आवंटित होते हैं. ये आमतौर पर उसी स्कूल में कराए जाते हैं. लेकिन मार्किंग बाहर से आए हुए एग्जामिनर करते हैं.

CBSE एग्जाम को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही थी इसी वजह से CBSE ने इस बारे में सफाई जारी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT