Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहली बार होगी ICSE और ISC के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा,जानें तारीख 

पहली बार होगी ICSE और ISC के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा,जानें तारीख 

ICSE और ISC के इतिहास में ये पहली बार स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा दी जारी है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CISCE Board: ICSE और ISC के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा
i
CISCE Board: ICSE और ISC के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा
(फोटो: PTI)

advertisement

सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड 2019 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इसमें ICSE 10th में 98.54% स्टूडेंट्स और ISC 12th में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं. साथ ही जो लोग अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे इसके लिए री-चेकिंग या कंपार्टमेंट की परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं.

ICSE और ISC के इतिहास में ये पहली बार स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा दी जारी है. अगर ICSE, ISC में शामिल होने वाले स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं. अब उन्हें पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना होगा.

कंपार्टमेंट परीक्षा 15, 16 और 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी और इनके नतीजे 5 अगस्त में जारी होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ICSE 10th में जूही रूपेश कजारिया ने किया टॉप

इस साल मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने ISCE, 10वीं की परीक्षा में 99.60% अंक लाकर टॉप किया है. कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100% अंकों के साथ टॉप किया है.

ISC 12th में देवांग कुमार अग्रवाल ने किया टॉप

कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100% अंकों के साथ टॉप किया है.

क्लास 10th की परीक्षाएं 26 फरवरी को शुरू हुई थीं और 28 मार्च तक चली थीं. वहीं, क्लास 12th की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म हुई थीं. साल 2018 में ICSE Result 14 मई को जारी किए गए थे.

इस तरह देखें ICSE, ISC रिजल्ट 2019

  • CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर लॉग ऑन करें
  • 'रिजल्ट्स 2019' लिंक पर क्लिक करें
  • कोर्स ऑप्शन से ICSE या ISC सेलेक्ट करें
  • इन रिजल्ट्स को देखने के लिए कैंडिडेट को अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर के साथ-साथ स्क्रीन पर दिख रहे CAPTCHA को दर्ज करना होगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT