Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानें कब से शुरू होगी ICSE और ISC के लिए री-चेकिंग की प्रक्रिया

जानें कब से शुरू होगी ICSE और ISC के लिए री-चेकिंग की प्रक्रिया

रिजल्ट आने के 7 दिन के अंदर करना होगा री-चेकिंग के लिए अप्लाई

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
 ICSE और ISC के रिजल्ट आ गए हैं.
i
ICSE और ISC के रिजल्ट आ गए हैं.
(फोटो: iStock)

advertisement

काउंसिल फॉर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) के रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSE 10th और ISC 12th के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी किए गए.

परीक्षा के परिणाम इसकी वेबसाइट कैरियर्स पोर्टल और SMS से देखे जा सकेंगे. SMS के जरिए नतीजे जानने के लिए स्टूडेंट को ICSE या ISC टाइप करने के बाद अपना सात अंक वाला आईडी कोड लिखना होगा. इस मैसेज को 09248082883 भेज देने से आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.

अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट या नंबर से संतुष्ट नहीं है तो वह इसके लिए री-चेकिंग की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है.

ICSE और ISC के लिए री-चेकिंग

जारी हुए नोटिफिकेशन में काउंसिल ने बताया कि ICSE 10th और ISC 12th Result आने के सात के अंदर ही यानी 13 मई तक स्टूडेंट www.cisce.org से पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 13 मई के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इस बार ICSE 10th की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च 2019 तक चली थीं. वहीं, ISC 12th की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 से 14 फरवरी 2019 और थ्योरी की परीक्षा 15 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले साल ICSE 10th और ISC 12th Result 14 मई को जारी किए गए थे. इसमें 10वीं में 98.51 प्रतिशत और 12वीं में 96.21 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसके साथ ही 2018 में CISCE ने ICSE (10वीं) के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और ISC (12वीं) के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2019,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT