advertisement
CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया.
रिजल्ट की घोषणा को लेकर बोर्ड ने गुरुवार, 9 जुलाई को नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार, आईसीएसई बोर्ड आज दोपहर 3 बजे दोनों कक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा करेगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है. छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं. यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा.
रिचेकिंग की सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने कॉपियों की फिर से जांच के लिए शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार आईसीएसई (10वीं) के छात्रों को प्रति पेपर 1000 रुपये और आईसीएस (12वीं) के छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपये भरने होंगे.
यदि छात्रों को परिणामों से लेकर या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की उलझन सामने आए तो स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हेल्पडेस्क की मदद से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)