Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CISCE Results 2020 : रिचेकिंग के लिए आवेदन व बोर्ड हेल्पलाइन नंबर

CISCE Results 2020 : रिचेकिंग के लिए आवेदन व बोर्ड हेल्पलाइन नंबर

छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CISCE Results 2020 : रिचेकिंग के लिए आवेदन व बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
i
CISCE Results 2020 : रिचेकिंग के लिए आवेदन व बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
(फोटो- i stock)

advertisement

CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया.

रिजल्ट की घोषणा को लेकर बोर्ड ने गुरुवार, 9 जुलाई को नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार, आईसीएसई बोर्ड आज दोपहर 3 बजे दोनों कक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा करेगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिचेकिंग के आज से करें आवेदन

इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है. छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं. यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा.

रिचेकिंग के लिए देना होगा शुल्क

रिचेकिंग की सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने कॉपियों की फिर से जांच के लिए शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार आईसीएसई (10वीं) के छात्रों को प्रति पेपर 1000 रुपये और आईसीएस (12वीं) के छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपये भरने होंगे.

बोर्ड हेल्पलाइन नंबर

यदि छात्रों को परिणामों से लेकर या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की उलझन सामने आए तो स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हेल्पडेस्क की मदद से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

  • बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 1800-267-1760
  • बोर्ड ईमेल आईडी- ciscehelpdesk@orionic.com

ICSE, ISC Results 2020 ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ICSE या ISC का चयन करें.
  • नया पेज खुलेगा, यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें,
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jul 2020,02:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT