Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 | अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 हजार नए केस

COVID-19 | अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 हजार नए केस

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या साढ़े 7 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं COVID-19 से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है जहां केस दो लाख के पार हो चुके हैं. दिल्ली में भी मामले एक लाख पार कर गए हैं.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1 करोड़ से ज्यादा केस हैं. अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस का कहर

साढ़े 7 लाख के करीब पहुंचे देश में केस

20 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 245 नए केस

2 जुलाई को,राज्य में 37 नए मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 232 है, जिसमें 160 सक्रिय मामले, 71 ठीक और 1 की मौत शामिल हैं: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

ICMR के मुताबिक अभी तक 92,97,749 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 2,41,576 गुरुवार को किए गए हैं,

भारत में 6 लाख 25 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 20 हजार 903 नए मरीज सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 379 मौतें और 20,903 नए मामलों का एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 है, जिसमें 2,27,439 सक्रिय मामले, 3,79,892 ठीक / छुट्टी /माइग्रेट / 18213 मौतें शामिल हैं.

2 जुलाई को 561 नए मामले सामने आए है, कुल मामलों की संख्या 8106 है, जिसमें 5502 ठीक हो चुके मामले और 2567 एक्टिव केस शामिल हैं.

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 123 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 18785 है, जिसमें 3307 एक्टिव केस और 435 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल LNJP अस्पताल के डॉ.असीम गुप्ता (जिनकी मृत्यु कोविड की वजह से हुई) के परिवार से मुलाकात की. सीएम ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 231 नए केस

हिमाचल प्रदेश में मामलों की कुल संख्या अब 1016 हो गई है, जिसमें 356 सक्रिय मामले, 637 ठीक हो चुके मामले और 8 मौतें शामिल हैं.

मेघालय में तीन और लोगों का पॉजिटिव टेस्ट आया है. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 18 और अब तक 43 लोग रिकवर कर चुके हैं: मेघालय के CM कोनराड संगमा

यूपी में 982 नए मामले

यूपी में 24 घंटों में 982 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 7451 कुल एक्टिव केस हैं और ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 17597 है. संक्रमित लोगों में से 749 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में 2,520 नए मामले और 59 मौतें रिपोर्ट हुईं.

दिल्ली में 10,577 RT-PCR टेस्ट और 13,588 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए.

सोने का मास्क

कोरोना से बचने के लिए के एक शख्स ने अपने लिए गोल्ड मास्क बनवाया. गोल्ड मास्कमैन (शंकर कुराड़े) ने बताया कि उसने टीवी पर एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए देखा, जिसके बाद उसने सोने का मास्क बनवाने का सोचा. गोल्ड मास्क की कीमत 2.9 लाख रु. हैं. इसे बनवाने में साढ़े पांच तोला सोना लगा है.

भारत में 24 घंटे में 442 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौतें और 22,771 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 648315 है, जिसमें 235433 सक्रिय मामले, 394227 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और18655 मौतें शामिल हैं.

जामा मस्जिद आज से खुला

दिल्ली: जामा मस्जिद आज से आम लोगों के लिए फिर से खुला. मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा और यहां सामाजिक दूरी का पालन करते रहें.

दिल्ली, मुंबई समेत 6 शहरों से कोलकाता नहीं आएंगी फ्लाइट्स

कोलकाता एयरपोर्ट ने फैसला किया है कि 6 से 19 जुलाई या अगले आदेश तक(जो भी पहले हो) दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता कोई फ्लाइट नहीं आएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर बंगाल सरकार ने ये फैसला किया है.

दिल्ली में आज 9,925 RT-PCR टेस्ट किए गए

दिल्ली में आज 9,925 RT-PCR टेस्ट और 13,748 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. राजधानी में कुल टेस्ट की संख्या अब 6,20,378 है. हर 10 लाख की आबादी पर 32,650 टेस्ट किए जा रहे हैं.

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 2505 नए मामले

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 2,505 नए मामले सामने आए, 2,632 लोग ठीक हुए और 55 लोगों की मौत हुई. राजधानी में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 97,200 है, जिसमें 68,256 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 25,940 सक्रिय मामले और 3,004 मौतें शामिल हैं.

CRPF के जवानों ने डोनेट किया प्लाज्मा

COVID-19 से ठीक हो चुके सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों ने मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया. जवानों ने कहा, "दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर के गर्व महसूस हो रहा है. ये देश की सेवा करने का एक और तरीका है."

दिल्ली: DRDO ने 11 दिनों में बनाया COVID-19 अस्पताल

दिल्ली कैंट इलाके में, डीआरडीओ ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए अस्पताल बनाया है. सरदार वल्लभभाई पटेल COVID-19 अस्पताल नाम से इस हॉस्पिटल में हजार बेड और 250 आईसीयू बेड्स की सुविधा है.

दिल्ली में 9900 कोरोना बेड फ्री, लोग घर पर ही ठीक हो रहे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब कम से कम लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली में कम से कम लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है, ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं. जहां पिछले हफ्ते रोजाना 2300 मरीज थे, वहीं अब अस्पताल में मरीजों की संख्या 6200 से कम हो कर 5300 हो गई है. 9900 कोरोना बेड फ्री हैं."

अब तक कोरोना वायरस के 98 लाख टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के करीब 98 लाख टेस्ट हुए हैं.

भारत में 6 लाख 73 हजार के पार कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक सबसे बड़ा स्पाइक आया है. पिछले एक दिन में मामलों की संख्या 24,850 तक बढ़ गई. इसमें पिछले 24 घंटे में हुई 613 लोगों की मौत शामिल है. देश में कुल कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई है. इसमें से 2.44 लाख एक्टिव केस हैं और 4.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

DRDO के अस्पताल पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह

गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में बनाए गए डीआरडीओ के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का जायजा लिया.

BSF में 500 से ज्यादा जवान अभी भी कोरोना के मरीज

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में पिछले 24 घंटे में 36 जवानों का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. BSF में अभी 526 एक्टिव केस हैं और करीब 817 लोग ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में कोरोना वायरस के 1,155 नए मामले

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 18,761 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कुल मौतों की संख्या 785 है. सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है. कल प्रदेश में 29,117 टेस्ट किए गए.

एयर इंडिया 11 से 19 जुलाई तक भारत-अमेरिका के बीच 36 फ्लाइट चलाएगी

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया 11 से 19 जुलाई तक भारत-अमेरिका के बीच 36 फ्लाइट चलाएगी.

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1,311 नए मामले

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1,311 नए मामले सामने आए हैं और 69 मौतें हुई हैं. मुंबई में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 84,125 है, जिसमें 55,883 ठीक हो चुके मामले और 4,896 मौतें शामिल हैं.

केरल में कोरोना वायरस के 225 नए मामले

केरल में आज कोरोना वायरस के 225 नए मामले सामने आए हैं. अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,228 है. अब तक कुल 3,174 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6,555 मामले सामने आए और 151 मौतें हुईं. राज्य में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 है और मौतों का आंकड़ा 8,822 है. सक्रिय मामलों की संख्या 86,040.

ताज महल अभी कुछ दिन और बंद रहेगा

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए डीएम ने कुछ ऐतिहासिक इमारतों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि आगरा में ताज महल, आगरा फोर्ट, अकबर का मकबरा और बाकी कुछ ऐतिहासिक इमारतें 'बफर जोन' इलाके में आती हैं, इसलिए अगले आदेश तक बंद रहेंगी. आज से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की सभी ऐतिहासिक इमारतें पब्लिक के लिए खोली जा रही हैं.

केरल: तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन इलाके में ट्रिपल लॉकडाउन

केरल में कोरोना वायरस के केसों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन इलाके में केरल सरकार ने आज से एक हफ्ते के लिए ट्रिपल लॉकडाउन लगा दिया है. इसमें केवल जरूरी सेवाओं वाली दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. मुख्य शहर में जाने वाली केवल एक सड़क को छोड़कर सभी बंद कर दी गई हैं.

भारत में अब तक कोरोना के 1 करोड़ टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से बताया गया है कि अब तक कुल 1,00,04,101 टेस्ट हो चुके हैं.

दिल्ली में केस 1 लाख के पार, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं: केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों की संख्या एक लाख पार हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली में केस 1 लाख पार कर गए हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. 72 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं."

“25 हजार एक्टिव मरीजों में से, 15 हजार का घर पर इलाज किया जा रहा है. मृत्यु दर भी कम हुई है. हमने देश का पहला कोरोना प्लाज्मा बैंक भी शुरू किया है. हमारे ट्रायल में सामने आया है कि प्लाज्मा थेरेपी मॉडरेट मरीजों को ठीक कर रही है.”
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

हिमाचल प्रदेश में एक हजार के पार कुल केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस केसों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अभी कुल 1069 मामले हैं, जिसमें से 321 एक्टिव केस हैं और 724 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है.

यूपी में 933 नए पॉजिटिव मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 933 नए पॉजिटिव मामले, लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज और 24 मौतें रिपोर्ट की गईं. कुल एक्टिव केसों की संख्या 8718, कुल डिस्चार्ज 19109 और मरने वाले लोगों की कुल संख्या 809 हो गई है.

AIIMS की इमारत से कूदने वाले COVID मरीज की हालत गंभीर

DCP (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया कि जिस COVID19 पॉजिटिव मरीज ने AIIMS ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी, उसकी स्थिति गंभीर है और वो ICU में भर्ती है.

भारत में 7 लाख के पार हुए कुल केस, 20 हजार लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों का आंकड़ा 7 लाख पार कर गया है. इसमें से 2.59 लाख एक्टिव केस हैं और 4.39 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 20,160 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 1 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि 6 जुलाई को करीब 2.41 लाख सैंपल के टेस्ट हुए.

फिल्म शूटिंग को लेकर जल्द SOP जारी करेगी सरकार

'फिक्की फ्रेम2020' में उदघाटन भाषण को संबोधित करते केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "महामारी को देखते हुए सरकार भारत में फिल्म शूटिंग का SOP जारी करेगी, जिससे फिल्म निर्माण को तेजी के साथ फिर से शुरू किया जा सके जो कोविड की वजह से ठहर गया है."

यूपी में 1346 नए पॉजिटिव मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 1346 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल एक्टिव केस 9514 है. ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 19627 है, अभी तक 827 लोगों की मृत्यु हुई है.

दिल्ली में 2008 नए COVID19 पॉजिटिव केस

आज दिल्ली में 2008 नए COVID19 पॉजिटिव केस, 2129 रिकवर/ डिस्चार्ज/विस्थापित और 50 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,02,831 है जिसमें 74,217 रिकवर/ डिस्चार्ज/ विस्थापित और 3165 मौतें शामिल हैं.

धारावी इलाके में अप्रैल के बाद पहली बार सिर्फ एक पॉजिटिव केस मिला

मुंबई के धारावी इलाके में अप्रैल के बाद पहली बार सिर्फ एक कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिला है. इलाके में पहला केस 1 अप्रैल को मिला था.

पिछले 24 घंटे में 22 हजार नए केस, करीब 500 लोगों की मौत

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 482 लोगों की मौतें शामिल हैं. देश में कुल केसों की संख्या साढ़े सात लाख के करीब पहुंच गई है. भारत में कोरोना वायरस के 7.42 लाख कंफर्म केस हैं. इसमें से 2.64 लाख एक्टिव केस हैं और 4.56 लाख ठीक हो चुके हैं. अब तक 20,642 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले 20 हजार के पार

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 173 नए मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 21,577 हो गई है. अब तक राज्य में COVID-19 से 478 लोगों की मौत हो गई है.

होम क्वॉरन्टीन में गए हेमंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर के संपर्क में आए थे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वॉरन्टीन में चले गए हैं. वो मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संपर्क में आए थे, जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुख्यमंत्री सोरेन ने सीएमओ के सभी अधिकारियों और स्टाफ से भी होम क्वॉरन्टीन में जाने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री आवास में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.

बिहार में 749 नए पॉजिटिव केस

बिहार में कोरोना वायरस के 749 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 13 हजार के पार हो गई है. अब तक 9,338 लोग ठीक हो चुके हैं.

पटना में 16 जुलाई तक लॉकडाउन

जिलाधिकारी के आदेशानुसार पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.

भारत में पिछले एक दिन में करीब 25 हजार केस, 487 की मौत

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 24,879 केस सामने आए हैं. इसमें 487 लोगों की मौत शामिल है. देश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 7.67 लाख हो गई है. इसमें से 2.69 एक्टिव केस हैं और 4.76 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में COVID-19 से 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. उन्होंने कहा,"हमारी चर्चा में, एक्सपर्ट्स ने फिर कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. कुछ स्थानीय इलाके हो सकते हैं जहां ट्रांसमिशन ज्यादा हो, लेकिन कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है."

बेंगलुरू में बढ़ रहे केस, सीएम ने बुलाई बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में COVID-19 हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है. बेंगलुरू में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 65 हजार नए केस

AFP न्यूज एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले एक दिन में 65 हजार नए केस रिपोर्ट किए गए. अमेरिका में कंफर्म केस 30 लाख से ऊपर हो गए हैं, वहीं 1.33 लाख लोगों की मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jul 2020,07:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT