Coal India Recruitment: झूठी है 88,585 पदों पर भर्ती की ये खबर

लोगों को सलाह दी जाती है कि जारी हुए फेक भर्ती के नोटिफिकेशन के झांसे में ना आएं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
फेक भर्ती की खबर पर Coal India Recruitment Notice जारी
i
फेक भर्ती की खबर पर Coal India Recruitment Notice जारी
(फोटो: istock)

advertisement

झूठी यानी फेक खबरें फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता. हाल ही में कोल इंडिया लिमिटेड की भर्ती शाखा ने लोगों को फेक जॉब से सावधान करते हुए एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड नाम की वेबसाइट www.scclcil.in के नाम पर 88,585 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया को फर्जी बताया गया है. कंपनी ने कहा है कि ऐसी कोई कंपनी न तो कोल इंडिया लिमिटेड और न ही भारत सरकार के अधीन है.

कोल इंडिया के अंडर नहीं है South Central Coalfields Ltd.

इस नोटिस में कोल इंडिया ने साफ किया है कि साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड नाम की कोई कंपनी हमारे अंडर नहीं है. लोगों को सलाह दी जाती है कि जारी हुए फेक भर्ती के नोटिफिकेशन के झांसे में ना आएं.

कोल इंडिया लिमिटेड ने ये भी बताया कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट सिर्फ www.coalindia.in है. सभी एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का नोटिस केवल इसी वेबसाइट पर निकाला जाता है. नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए कोल इंडिया से संबंधित कंपनियों की वेबसाइट में भर्ती का नोटिस दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Coal India से संबंधित कंपनिया हैं-

  1. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
  2. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
  3. सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइ इंस्टीट्यूट लिमिटेड
  4. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  5. महानदी कोलफील्ड लिमिटेड
  6. नॉर्थर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  7. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  8. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

यहां तक कि SCCL ने अपना एक वेबपेज भी बनाया है. कोल इंडिया लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT