Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल में कॉलेज दोबारा कब खुलेंगे? FAQ

दिल्ली, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल में कॉलेज दोबारा कब खुलेंगे? FAQ

JNU, जामिया और DU का क्या होगा?

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
null
null

advertisement

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की गाइडलाइन जारी करने के बाद कई कॉलेज और संस्थान चरणबद्ध तरीके से खुल गए हैं. गाइडलाइन में कहा गया था कि कंटेनमेंट जोन के बाहर के छात्रों को कॉलेज आने की इजाजत दी जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

किन राज्यों में किस तरह कॉलेज खोले जाएंगे, जानिए:

दिल्ली में कॉलेज कब खुलेंगे?

दिल्ली के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. दिल्ली में हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है.

इसका मतलब है कि जो कॉलेज राज्य सरकार के अंतर्गत आते हैं, वो देर से खुलेंगे.

JNU, जामिया और DU का क्या होगा?

JNU: UGC ने कहा था केंद्र सरकार के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के हेड फैसला ले सकते हैं कि संस्थान खोलने हैं या नहीं. JNU ने सिर्फ साइंस कोर्सेज के फाइनल ईयर पीएचडी छात्रों के लिए कैंपस 2 नवंबर को खोल दिया था.

दिल्ली यूनिवर्सिटी: DU रजिस्ट्रार ने क्विंट को बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से यूनिवर्सिटी दिसंबर के अंत तक बंद रह सकती है. हालात की समीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी जनवरी में फाइनल ईयर PG छात्रों के लिए खुल सकती है.

जामिया: यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अहमद अजीम ने कहा है कि 'एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे अभी आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी दोबारा खुलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या पश्चिम बंगाल में कॉलेज खुल रहे हैं?

अभी सरकार ने फैसला किया है कि अगले आदेश तक हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन नहीं खोले जाएंगे.

केरल में कॉलेज कब खुलेंगे?

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल जनवरी से पोस्ट-ग्रेजुएट के लिए क्लासेज दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहा है.

रिपोर्ट का कहना है कि सरकार राज्य की यूनिवर्सिटियों में उन डिपार्टमेंट के PG छात्रों को वापस लाने का सोच रही है, जिसमें 30 से कम छात्र हैं.

तमिलनाडु ने नवंबर में कॉलेज क्यों नहीं खोले?

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य में स्कूल और कॉलेज 16 नवंबर से नहीं खुलेंगे, जैसा कि पहले तय हुआ था.

सरकार के मुताबिक, ये फैसला पेरेंट्स से मिले फीडबैक के बाद लिया गया है.

क्या बिहार कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जा रहे हैं?

राज्य के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, बिहार में दिसंबर मध्य तक कॉलेज, यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन नहीं खोले जाएंगे.

किन राज्यों ने कॉलेज खोल दिए हैं?

अभी तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत और कुछ राज्यों ने खोले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT