advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और देशभर लॉकडाउन के कारण, कई अंडरग्रेजुएट कोर्स की एंट्रेस परीक्षाएं टाल दी गई हैं. NEET, JEE मेन्स, जेएनयू एंट्रेस एग्जाम समेत कई परीक्षाओं की तारीख पोस्टपोन कर दी गई हैं. ऐसे में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. परीक्षाएं कब होंगी? एडमिशन पर क्या होगा असर? क्या अभी भी विदेश में पढ़ाई की जा सकती है? अपने सभी सवालों के जवाब, यहां जानिए.
अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं टली हैं?
यहां उन सभी एंट्रेस परीक्षाओं की लिस्ट है, जिसे टाल दिया गया है या उनकी एप्लीकेशन की आखिरी तारीख बदल दी गई है. (इस लिस्ट को नई घोषणाओं के साथ अपडेट किया जाएगा.)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन में क्या हुआ बदलाव?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.
क्या अभी भी विदेश में कर सकते हैं पढ़ाई?
विदेश में पढ़ाई की योजना बना रहे भारतीय छात्रों की स्थिति अभी तक साफ नहीं है. चीन के बाद विदेश में पढ़ने वाले सबसे ज्यादा छात्र भारत से जाते हैं. कोरोनावायरस महामारी का असर अमेरिका सहित दुनियाभर के देशों में दिख रहा है. अमेरिका, पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद माना जाता है. अगस्त-सितंबर के फॉल सेमेस्टर के एडमिशन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
द हिंदू बिजनेस लाइन से बात करते हुए, कंस्लटेंसी फर्म The Chopras के फाउंडर नवीन चोपड़ा ने कहा, “एप्लीकेशन, इंक्वायरी और वॉक-इन की जहां तक बात है, तो इसमें अभी तक कोई कमी नहीं आई है. लेकिन अगर COVID-19 का खतरा बना रहता है, तो विदेश जाने वाले छात्रों की असल संख्या में गिरावट आ सकती है.”
अगर आपका एडमिशन फाइनल हो गया है, तो आप अपनी यूनिवर्सिटी से एडमिशन को फॉल सेमेस्टर से विंटर सेमेस्टर तक टालने के लिए कह सकते हैं. अगर आप विदेश में पढ़ने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि हालातों पर नजर रखें और भारत में एक बैक-अप कोर्स तैयार रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)