advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 7 जुलाई 2019 को आयोजित कराएगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भारत के 97 शहरों में कराई जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे.
हालांकि CBSE ने अभी तक इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह के अपडेट के लिए ctet.nic.in से जुड़े रहने की सलाह दी जाती है.
CTET Exam 2019 दो सेशन में आयोजित होगी. इसका पहला पेपर सुबह की शिफ्ट यानी 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट दोपहर की है, जिसका समय 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक का है.
पेपर 1 प्राइमरी स्टेज टीचर एलिजिबिलिटी के लिए और दूसरा पेपर एलिमेंट्री स्टेज टीचर्स एलिजिबिलिटी के लिए होता है.
पेपर 1 और 2 दोनों में ही मल्टीपल च्वाइस के 150 सवाल पूछे जाते हैं, जिसे 2.30 घंटे में हल करना होता है. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलता है और किसी भी गलत जवाब के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
वहीं TET की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को CTET में 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)