Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DU Admission 2019: इस सेशन से शुरू होंगे कौन से कोर्स,यहां पढ़ें

DU Admission 2019: इस सेशन से शुरू होंगे कौन से कोर्स,यहां पढ़ें

जारी हुई डीयू के नए कोर्सेज की लिस्ट.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

अगर आप या आपका कोई जानने वाला डीयू में एडमिशन लेने के लिए प्लान कर रहा है, तो एक खुशखबरी है. साल 2019-20 सत्र के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 30 नए कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. ये फैसला डीयू के अकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के बाद लिया गया.

ये सभी 30 कोर्स अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में शामिल हैं. कुछ कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे, जो पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढ़ाए जाएंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के जिन कॉलेजों ने अपने पसंद के कोर्स की मांग की थी, उनको वो कोर्स पढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है. ये सभी कॉलेज इसी सत्र से ये कोर्स शुरू करेंगे.

वहीं कुछ कॉलेजों में अपने यहां ऑनर्स और प्रोग्राम में सीट बढ़ाने की मांग भी की थी, जिसकी मंजूरी भी उनको मिल गई. इन सभी फैसलों में यूजीसी रेगुलेशन--2018 पास किया गया.

DU अंडर ग्रेजुएट कोर्स की लिस्ट

  • भीमराव अंबेडकर कॉलेज- बी ए(ऑनर्स) इंग्लिश
  • शिवाजी कॉलेज- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • दयालसिंह कॉलेज (ईवनिंग)- बी ए ऑनर्स इकनॉमिक्स
  • गुरुनानक देव खालसा कॉलेज- बी ए ऑनर्स इकनॉमिक्स
  • मिरांडा हाउस- बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस
  • केशव महाविद्यालय- बी ए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार
  • जीसस एंड मेरी कॉलेज- बी ए प्रोग्राम पंजाबी
  • आंबेडकर कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज - लक्ष्मीबाई कॉलेज- बी ए ऑनर्स साइकोलॉजी
  • हंसराज कॉलेज - बी ए ऑनर्स फिलॉस्फी
  • दयाल सिंह कॉलेज - बी ए ऑनर्स हिस्ट्री
  • भीमराव अंबेडकर कॉलेज - बी ए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस
  • लक्ष्मीबाई कॉलेज - बी ए ऑनर्स सोशियोलॉजी
  • हंसराज कॉलेज - बीए ऑनर्स फिलॉस्फी
  • केशव महाविद्यालय - बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री
  • राजधानी कॉलेज - बीएससी लाइफ साइंस
  • बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी- इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स - दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज - भाष्कराचार्य कॉलेज
  • बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस - विवेकानंद कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, गुरुनानक देव खालसा कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, रामानुजन कॉलेज
  • बीएससी होम साइंस - विवेकानंद कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज

DU पोस्ट ग्रेजुएशन लिस्ट

  • श्री गुरुनानक देव कॉलेज - एम ए इंग्लिश
  • एम ए हिंदी - श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज
  • एम ए संस्कृत - भारती कॉलेज
  • एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च - शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टरडीज, केशव महाविद्यालय
  • एम एड - महर्षि वाल्‍मीकि कॉलेज.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DU इंटर डिसिप्लिन कोर्स

  • लक्ष्मीबाई कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज - फिजिकल एजुकेशन बी ए प्रोग्राम डिसिप्लिन कोर्स
  • भाष्कराचार्य कॉलेज - बीएससी ऑनर्स बायोकेमिस्ट्री
  • लक्ष्मीबाई कॉलेज - बीए प्रोग्राम कम्प्यूटर साइंस
  • आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज - बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स
  • शहीद राजगुरु कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज - बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस

DU वोकेशनल कोर्सेज की लिस्ट

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज - मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग, मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग (एम. वोकेशनल) कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन,कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया(एम वोकेशनल)

साथ ही 5 और कोर्स भी दिए हैं. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को दो वोकेशनल कोर्स जैसे - बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस और रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट शुरू हुए हैं, जिन्हें इसी सेशन में शुरू करने के लिए कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jan 2019,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT