Home News Education DU Admission 2019: इस सेशन से शुरू होंगे कौन से कोर्स,यहां पढ़ें
DU Admission 2019: इस सेशन से शुरू होंगे कौन से कोर्स,यहां पढ़ें
जारी हुई डीयू के नए कोर्सेज की लिस्ट.
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
i
null
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
अगर आप या आपका कोई जानने वाला डीयू में एडमिशन लेने के लिए प्लान कर रहा है, तो एक खुशखबरी है.साल 2019-20 सत्र के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 30 नए कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. ये फैसला डीयू के अकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के बाद लिया गया.
ये सभी 30 कोर्स अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में शामिल हैं. कुछ कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे, जो पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढ़ाए जाएंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जिन कॉलेजों ने अपने पसंद के कोर्स की मांग की थी, उनको वो कोर्स पढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है. ये सभी कॉलेज इसी सत्र से ये कोर्स शुरू करेंगे.
वहीं कुछ कॉलेजों में अपने यहां ऑनर्स और प्रोग्राम में सीट बढ़ाने की मांग भी की थी, जिसकी मंजूरी भी उनको मिल गई. इन सभी फैसलों में यूजीसी रेगुलेशन--2018 पास किया गया.
DU अंडर ग्रेजुएट कोर्स की लिस्ट
भीमराव अंबेडकर कॉलेज- बी ए(ऑनर्स) इंग्लिश
शिवाजी कॉलेज- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
दयालसिंह कॉलेज (ईवनिंग)- बी ए ऑनर्स इकनॉमिक्स
गुरुनानक देव खालसा कॉलेज- बी ए ऑनर्स इकनॉमिक्स
मिरांडा हाउस- बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस
केशव महाविद्यालय- बी ए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज - मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग, मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग (एम. वोकेशनल) कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन,कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया(एम वोकेशनल)
साथ ही 5 और कोर्स भी दिए हैं. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को दो वोकेशनल कोर्स जैसे - बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस और रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट शुरू हुए हैं, जिन्हें इसी सेशन में शुरू करने के लिए कहा गया है.