advertisement
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली और दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. अब तीसरी कटऑप लिस्ट की बारी है. लिस्ट जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाती है.
गार्गी कॉलेज और शहीद भगत सिंह कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी गई है और दूसरे बड़े कॉलेजों की लिस्ट भी मंगलवार तक आ जाएगी. दूसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स 11 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एडमिशन की मंजूरी और फीस जमा करने का प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
ध्यान रहे कि लिस्ट जारी होने के बाद ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा.
इस साल डीयू कॉलेज में करीब 2,58,388 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए 1,42,970 आवेदन, इसके बाद बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए 1,30,240 और बीए के लिए 1,25,519 आवेदन प्राप्त हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)