advertisement
DU 1st Cut-Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय 1 अक्टूबर 2021 को अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 6 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी. विश्वविद्यालय विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा.
उम्मीदवार इस कट ऑफ लिस्ट को दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख पाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज अपनी संबंधित कट ऑफ सूची जारी करेंगे जो कॉलेजों की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगी.
पिछले रुझानों के मुताबिक सबसे पहले कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करते हैं और उसके बाद वैरिटी सूची जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जो हम आपको नीचे दी गई लिस्ट में बता रहे हैं.
कक्षा 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
कक्षा 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र
बोर्ड से माइग्रेशन सर्टिफिकेट
चरित्र प्रमाण पत्र
विश्वविद्यालय पंजीकरण का OMR फॉर्म
बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए करीब 3 लाख आवेदन पंजीकृत किए गए हैं. इस साल विश्वविद्यालय के 63 कॉलेजों में लगभग 70,000 सीटों के लिए कुल 4,38,696 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.
पहली कट ऑफ लिस्ट : 01 अक्तूबर, 2021
दूसरी कट ऑफ लिस्ट : 09 अक्तूबर, 2021
तीसरी कट ऑफ लिस्ट : 16 अक्तूबर, 2021
स्पेशल कट ऑफ लिस्ट : 25 अक्तूबर, 2021
चौथी कट ऑफ लिस्ट : 30 अक्तूबर, 2021
पांचवीं कट ऑफ लिस्ट : 08 नवंबर, 2021
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)