advertisement
कोरोना वायरस संकट के बीच JEE-NEET परीक्षाएं कराए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब दिया है.
निशंक ने कहा, ''हम लोगों ने, जब परिस्थितियां थीं तो एक बार थोड़ा सा पीछे किया, दूसरी बार पीछे किया, क्योंकि ऐसी परिस्थितियां थीं कि लोग तैयार भी नहीं थे. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मानते हैं कि महामारी की स्थिति है, लेकिन अंततः जीवन जीना है और छात्रों के भविष्य को लंबे समय तक संकट पर नहीं रखा जा सकता और उनका पूरा अकादमिक साल बर्बाद नहीं किया जा सकता.''
उन्होंने कहा कि परीक्षाएं कराए जाने को लेकर ''एक तरफ छात्रों का दबाव था कि हमारा एक साल चौपट हो जाएगा और दूसरी तरफ अभिभावकों का भी.''
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा,
निशंक ने कहा, ''एक-एक विषय पर गौर किया जाएगा. हम छात्र के साथ हैं, पहले उसकी सुरक्षा, उसके बाद उसकी शिक्षा. सुप्रीम कोर्ट का भी हमको सम्मान करना है.''
NTA की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, JEE मेन अप्रैल, 2020 की परीक्षा एक से छह सितंबर के दौरान होगी, जबकि NEET UG की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)