Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GSEB Exam Result 2020:रिजल्ट इस सप्ताह में होगा जारी, ऐसे करें चेक

GSEB Exam Result 2020:रिजल्ट इस सप्ताह में होगा जारी, ऐसे करें चेक

लॉकडाउन के कारण अप्रैल के मध्य में परीक्षा टाल दी गई थी. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
GSEB Exam Result 2020:रिजल्ट इस सप्ताह में होगा जारी, ऐसे करें चेक
i
GSEB Exam Result 2020:रिजल्ट इस सप्ताह में होगा जारी, ऐसे करें चेक
(फोटो- PTI)

advertisement

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) माध्यमिक स्कूल प्रमाणपत्र (SSC), और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) रिजल्ट इस सप्ताह करेगा. अध्यक्ष ए जे शाह ने बताया है कि बोर्ड एक या दो दिन में आंसर की जारी करेगा जिसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

गुजरात बोर्ड एसएससी और गुजरात बोर्ड एचएससी परीक्षा की उत्तर कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया मई में पूरी हो गई है. लॉकडाउन के कारण अप्रैल के मध्य में परीक्षा टाल दी गई थी. मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद एसएससी, एचएससी (सामान्य स्ट्रीम) परीक्षा के रिजल्ट इस सप्ताह जारी किए जाएंगे.

17 मार्च को संपन्न हुई एसएससी परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. नियमों के अनुसार परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम डी ग्रेड स्कोर करना होगा. ई ग्रेड स्कोर करने वालों को पूरक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा. इस वर्ष पूरक परीक्षाओं में कोई स्पष्टता नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के कारण छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें अपने घरों से बाहर आने का जोखिम न उठाने के लिए गुजरात बोर्ड रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा, जो उम्मीदवार गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम देखना चाहते है. वे नीचे दिए लिंक पर जाकर चेक कर सकते है.

GSEB रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी gseb.org पर जाएं
  • GSEB SSC रिजल्ट 2020 / GSEB HSC जनरल स्ट्रीम रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना परीक्षा रोल नंबर डाले और सबमिट करें
  • वेबसाइट की स्क्रीन पर आपको परिणाम दिख जाएंगा
  • भविष्य के लिए पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर लें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT