Haryana में 1 जून से खुलेंगे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

Haryana School Reopening 2021: स्कूलों को 1 जून से खोले जाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश  जारी किये गये हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Haryana में 1 जून से खुलेंगे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, SOP जारी
i
Haryana में 1 जून से खुलेंगे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, SOP जारी
(File फोटो: क्विंट)

advertisement

Haryana School Reopening 2021: हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों को 1 जून 2021 से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने कहा कि पहले कक्षा 9 से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. बता दें इससे पहले हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते गर्मी की छुट्टि तय समय से पहले घोषित कर दी थी, जो कि अब 31 मई 2021 तक रहेंगी.

स्कूलों के लिए जारी SOP

राज्य के कई जिलों में कोरोना महामारी के मामलों में कमी आई है, इसी के चलते शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोले जाने के आदेश दिये गये हैं. राज्य सरकार ने स्कूलों को 1 जून से खोले जाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP) जारी की हैं, जिनका सभी स्कूलों, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को पालन करना अनिवार्य होगा.

सरकार के निर्देशों के अनुसार स्कूलों को एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठाने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग जैसे नियमों का पालन करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश

जून 2021 से स्कूलों को खोले जाने को लेकर आदेश हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला कार्यालयों को भेजा गया है और साथ ही इनसे अपने क्षेत्र में स्थित स्कूलों में बेंच, रूम आदि विवरणों समेत इंफ्रास्ट्रचर की डिटेल मंगाई गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT