advertisement
जेईई मेन रिजल्ट 2019 (JEE Main Result ) आज जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.
JEE Main 2019 परीक्षा का आयोजन 7, 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को किया गया था. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में हुई थी. JEE पेपर 1 (B.E/B.Tech) के लिए और पेपर दो (B.Arch/B.Planning)के लिए होता है. वेबसाइट के अलावा रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं.
JEE Main परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस बार पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी. ये कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा होती है. जनवरी में हुई परीक्षा में 8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए जिसमें 15 स्टूडेंट्स ने 100% मार्क्स हासिल किए थे. जेईई मेन परीक्षा में आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग (EWS) के स्टूडेंट्स को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
JEE Main Exam में पास होने वाले स्टूडेंट्स को NITs, IIITs, CFTIs जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई करने का मौका मिलता है. JEE Main का पेपर JEE Advanced क्वालिफाई करने के लिए दिया जाता है. रिजल्ट आने के बाद ही JEE Advanced 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन भी मई 3 से शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई है और 20 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाएंगे. लेकिन अगर रिजल्ट आने की तारीख आगे बढ़ती है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भी देरी हो सकती है.
बता दें कि इस बार जेईई एडवांस कराने की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की की है. इसके लिए 27 मई को एक साथ देश भर में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)