NTA NEET Admit Card: हॉल टिकट से जुड़ी जरूरी जानकारी,जानें यहां

NTA NEET Admit Card: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी,जानें यहां

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NTA NEET Admit Card 2019: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी
i
NTA NEET Admit Card 2019: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी
(फोटो: Getty Images)

advertisement

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2019) की परीक्षा 5 मई 2019 को आयोजित की जाएगी.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2019 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है. स्टूडेंट्स परीक्षा से एक दिन पहले तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से अपना NEET 2019 Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर किसी को NEET Admit Card 2019 डाउनलोड करने में कोई मुश्किल आ रही हो, तो वे सीधा neetug-nta@gov.in पर मेल भेज सकते हैं. इन लोगों को सब्जेक्ट लाइन में 'NEET Admit Card' लिखना होगा.

NEET 2019: एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा NEET 2019 Admit Card उन्हें पोस्ट के जरीए नहीं पहुंचाए जाएंगे. जब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेंगे तो उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इसकी एक पीडीएफ फाइल भी मेल कर दी जाएगी.

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, पिता का नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, फोटो, साइन, जन्मतिथि, नाम के साथ प्रश्न पत्र की भाषा और परीक्षा केंद्र का पता दिया गया होगा. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखी सभी जानकारी को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें और अगर कोई गलती हो तो तुरंत परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीट 2019 की परीक्षा का समय

NTA 5 मई 2019 को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक NEET की परीक्षा का आयोजन कराएगा. उम्मीदवारों को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि परीक्षा केंद्र एग्जाम से 2 घंटे पहले खुल जाएगा और 1.30 बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएंगे. इसलिए घर से समय से निकलें.

नीट की परीक्षा 154 शहरों में अलग-अलग जगह पर आयोजित की जाएगी. NEET 2019 का रिजल्ट 5 जून 2019 तक आने की संभावना है.

इस बार, देश-विदेश में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 15 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं पिछले साल NEET की परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल से सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए विदेश में भी मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए NEET जरूरी बना दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT