advertisement
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज HPBOSE 10th के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में 1 लाख 11 हजार 977 स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था. इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं की परीक्षा 60.79% स्टूडेंट्स ने पास की है. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा प्रीति बिरसंता ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
हालांकि 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, HPBOSE के सेक्रेटरी हरीश गज्जू ने कहा कि वे अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि रिजल्ट का ऐलान आज ही किया जाएगा, क्योंकि ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने में कुछ परेशानी हो रही है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च को शुरू हुई थीं, जो 20 मार्च तक चली थीं. जिन स्टूडेंट ने 10th Board की परीक्षा दी थी, वो अपना रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं.
पिछले साल, HPBOSE 10th result 3 मई को रिलीज किया गया था. उस परीक्षा में 66.15 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.
इससे पहले 22 अप्रैल 2019 को HPBOSE 12th के रिजल्ट घोषित किए किए जा चुके हैं. करीब 95,492 से अधिक स्टूडेंट ने क्लास 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें 62.01 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)