advertisement
यूपी बोर्ड (UP Board) क्लास 10th और 12th का रिजल्ट आ गया है. यूपी बोर्ड के इन नतीजों को लेकर काफी उत्सुकता है. यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर भी रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं. इसके अलावा कुछ प्राइवेट साइटों पर भी इसके रिजल्ट देखे जा सकते हैं.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. इसमें यूपी बोर्ड 10वीं की 1.90 करोड़ आंसर शीट हैं. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की 1.30 करोड़ आंसर शीट हैं. हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.
पिछले साल यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था.
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 दिनों में ही निपटकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी. वहीं यूपी बोर्ड 2वीं की परीक्षा 16 दिन चलकर 2 मार्च को खत्म ह गई थी.
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)