advertisement
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 6400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें 6,000 पद कांस्टेबल के हैं जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. 400 पद सब-इंसपेक्टर के हैं. इस पद पर सिर्फ पुरुषों की भर्ती होगी.
इच्छुक उम्मीदवार Haryana SSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2019 से शुरू होगी.
कांस्टेबल (पुरुष) के 5000 पदों पर भर्ती होगी. इसमें जनरल-1800, एससी- 900, बीसीए-700, बीसीबी- 400 , ईडब्ल्यूएस-500, ईएसएम-जनरल- 350, ईएसएम-एससी- 100, ईएसएम-बीसीए- 100, ईएसएम-बीसीबी- 150 पद शामिल हैं.
कांस्टेबल (महिला) के 1000 पदों पर भर्ती होगी. इसमें जनरल-360, एससी- 180, बीसीए-140, बीसीबी- 80, ईडब्ल्यूएस-100, ईएसएम-जनरल- 70, ईएसएम-एससी- 20, ईएसएम-बीसीए- 20, ईएसएम-बीसीबी- 30 पद शामिल हैं.
सब इंस्पेक्टर के 400 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
कांस्टेबल
12वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत को एक विषय के रूप में चुना हो.
सब इंस्पेक्टर
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना होना चाहिए और उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत को एक विषय के रूप में चुना हो.
कॉन्स्टेबल (पुरुष)
लंबाई- 170 सेंटीमीटर
महिला
लंबाई- 158 सेंटीमीटर
कांस्टेबल पद के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) देना होगा. आखिर में शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) होगा.
कांस्टेबल
सब इंस्पेक्टर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)