Home News Education SBI SO Recruitment: आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून, ऐसे करें अप्लाई
SBI SO Recruitment: आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून, ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों का चयन पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जाएगा, जिसमें प्रोबेशन पीरियड भी शामिल है.
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
SBI SO Recruitment 2019: अंतिम तारीख से पहले यूं करें अप्लाई
(फोटो: Twitter)
✕
advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. SBI SO के 579 पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते अप्लाई करना होगा.
उम्मीदवारों का चयन 5 साल के कार्यकाल के लिए किया जाएगा, जिसमें प्रोबेशन पीरियड भी शामिल है. शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
SBI SO Recruitment2019:पदों का विवरण
प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) - 1 पद
केंद्रीय अनुसंधान दल - 1 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (ई-वेल्थ, एनआरआई और टीम लीड)- 486 पद
ग्राहक संबंध कार्यकारी- 66 पद
जोनल हेड सेल्स- 1 पद
केंद्रीय परिचालन टीम समर्थन - 3 पद
जोखिम और अनुपालन अधिकारी- 1 पद
SBI SO 2019: इस तरह करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां विशेषज्ञ कैडर धन अधिकारी की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें, सभी मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
लॉग-इन करने के लिए रजिस्टर्ड आईडी की जरूरत होगी.
अब फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
अंत में फीस का भुगतान करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SBI Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 125 रुपए है.