ICSE, ISC Results 2019: आ गए रिजल्ट, यहां देखें

ICSE, ISC का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेस में जारी किया गया

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
ICSE, ISC Exam 2019 Results: यहां देखें अपने नतीजे 
i
ICSE, ISC Exam 2019 Results: यहां देखें अपने नतीजे 
(फोटो: PTI)

advertisement

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10th, ISC 12th का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने आईसीएसई की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या www.results.cisce.org पर देख सकते हैं.

Class 10th की परीक्षा 26 फरवरी को शुरू हुई थी और 28 मार्च तक चली थी. वहीं Class 12th की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म हुई थी. CISCE ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी.

CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने बताया था कि परिषद 7 मई को दोपहर 3 बजे परिणामों की घोषणा करेगी. नतीजे CAREERS पोर्टल, परिषद की वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद स्टूडेंट्स इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं और अगर कोई परेशानी हो तो 022-67226106 पर फोन भी कर सकते हैं.

ICSE, ISC Result 2019: लाने होंगे इतने पासिंग मार्क्स

परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 10वीं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है और कुल प्रतिशत भी इसके बराबर होनी चाहिए. 12वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय में 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले साल कैसा रहा CISCE Result

साल 2018 में CISCE की ओर से क्लास 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी. ये परीक्षा 950 से अधिक केंद्रों पर हुई थी. पिछले साल ICSE Result 14 मई को जारी किए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले 80,800 स्टूडेंट्स में से 43,052 लड़के सफल हुए थे वहीं पास होने वाली लड़कियों की संख्‍या 37,828 थी.

पिछले साल ICSE रिजल्ट का पासिंग प्रतिशत 98.51 रहा था वहीं ISC का रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. ISC 12th में 7 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था और ICSE 10th में नवी मुंबई के स्कूल सेंट मेरी के स्वंय दास ने 99.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 May 2019,01:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT